कंपोजिट विद्यालय उसरी में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी संपन्न, रैली निकालकर ग्रामीणों को किया जागरूक
विद्यालय में शासन के आदेश पर आयोजित हुई संगोष्ठी
अभिभावकों ने नामांकन व ड्रॉपआउट पर दिए अपने सुझाव
संगोष्ठी के बाद ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई रैली
रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड में शासन के आदेशानुसार मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय उसरी में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार पांडेय ने की।

संगोष्ठी में उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन और ड्रॉपआउट बच्चों की संख्या कम करने के लिए अपने-अपने सुझाव रखे। जिस पर विद्यालय के शिक्षकों ने सर्वसम्मति से विचार करने का निर्णय लिया।

एसएमसी अध्यक्ष रमेश कुमार पांडेय ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास पर बल दिया। साथ ही उन्होंने गांव में बच्चों व ग्रामीणों के बीच धूम्रपान और तंबाकू सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताई। इस पर सभी ने मिलकर तंबाकू/धूम्रपान निषेध अभियान चलाने का संकल्प लिया। संगोष्ठी के बाद ढोल-नगाड़ों के साथ रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

इस दौरान सहायक दिनेश, अंजू, प्रीति, शशि प्रभा, रानी चौरसिया, अमन कुमार, आरती देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री वीणा देवी सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाध्यापक संदीप कुमार सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार जताया।

Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






