राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित वीरेंद्र सिंह यादव को शिक्षकों ने किया सम्मानित

चकिया के ब्लॉक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने किया सम्मान
कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं वीरेन्द्र सिंह यादव
राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ है सेलेक्शन
जनपद चंदौली से राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने पर वीरेंद्र सिंह यादव को बधाइयां मिल रही हैं। विकासखंड चहानिया के कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर प्रभारी प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र सिंह यादव को जिले के शिक्षक संघ द्वारा सम्मानित किया गया है और पुरस्कार मिलने पर बधाई दी गयी है।

बेसिक शिक्षा परिषद प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रत्येक जनपद से सम्मानित करता है। जनपद चंदौली के कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर विकासखंड चहानिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव को वर्ष 2022 के लिए अवार्ड मिला है।
विकासखंड चकिया के ब्लॉक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने पुष्प एवं माला पहनाकर उनका सम्मान किया एवं कहा कि आप इस देश के श्रेष्ठ कृतियों को उभारते हैं, आप सदैव पूज्यनीय रहेंगे। इस तरह के पुरस्कार से शिक्षकों का सम्मान बढ़ा है और चंदौली जिले का नाम रोशन हुआ है।
स्वागत करने वालों में अध्यक्ष अजय गुप्ता, बाबूलाल, अनिल यादव, राजकुमार प्रेमी, संदीप यादव, दीपक द्विवेदी, सत्यदेव सिंह शरण, अजय भारती, संदीप मौर्य, श्याम बिहारी सिंह, दिनेश मौर्य, राजेश पटेल, कनक कांति मिश्रा इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*