प्राथमिक शिक्षक संघ ने महा शिक्षानिदेशक के नाम सौंपा ज्ञापन, ये हैं शिक्षकों की आपत्ति
शहाबगंज के खंड शिक्षाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
ऑनलाइन उपस्थिति का किया विरोध
मांगें न मानने पर आंदोलन की तैयारी
चन्दौली जिले में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर ब्लॉक संसाधन केंद्र शहाबगंज पर सोमवार को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर खंड शिक्षाधिकारी के माध्यम से महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपा। जिसमें शिक्षकों की समस्याओं का बिना निस्तारण किए छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति आनलाइन एमडीएम का विरोध दर्ज किया गया।
इस दौरान शहाबगंज ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि विभाग द्वारा उपलब्ध टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिमकार्ड उपलब्ध नहीं कराया जायेगा, शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति एक कैलेंडर वर्ष में 31 दिन उपार्जित अवकाश, प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार अवकाश तथा अर्ध आकस्मिक अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा तब तक ऑनलाइन उपस्थिति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने शिक्षकों के उत्पीड़न को बंद करने तथा मांगों का तत्काल निस्तारण किए जाने का भी मांग किया है। शिक्षकों का उत्पीड़न बंद न होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा महानिदेशालय लखनऊ का घेराव किया जाने का भी चेतावनी दिया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक मंत्री प्रवीण कुमार पांडेय, नसीम अहमद, प्रभुपाल, लाल बहादुर पटेल, उपेंद्र जायसवाल, विकेंद्र सिंह, जयप्रकाश, राज किशोर, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार मिश्र, गोविंद कुमार, प्यारेलाल, प्रीति सराफ, रूबी कुमारी आदि शिक्षक मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*