जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिक्षक संगोष्ठी एवं उन्नयन गोष्ठी में शिक्षक विवेकानंद त्रिपाठी सम्मानित

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी एवं शिक्षोन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया।
 

शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सम्मान

उदयपुरा के शिक्षक विवेकानंद त्रिपाठी का सम्मान

विद्यालय के बच्चों को भी किया गया सम्मानित

 

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी एवं शिक्षोन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक कैलाश खरवार आचार्य एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया। तत्पश्चात कंपोजिट विद्यालय तियरा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और अतिथियों की स्वागत में स्वागत गान तथा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 

Teachers Honored

खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार ने विद्यालय में चल रही समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल संघ के जिलाध्यक्ष आनंद पांडेय ने कहा कि विद्यालय में मिड डे मील सहित विभिन्न संसाधनों के रखे गए सामानों की अक्सर चोरी होने की शिकायत मिलती रहती है जिसके लिए प्रधानाध्यापक जब संबंधित थाना को शिकायत दर्ज करने जाता है तो उसकी एक भी नहीं सुनी जाती है। विद्यालय में किसी तरह की रखवाली ना होने के कारण लगातार चोरियां बढ़ती जा रही हैं। जिसके लिए जिसके लिए प्रभावी कार्रवाई जरूरी है।

Teachers Honored

 उन्होंने समस्त शिक्षकों को निपुण भारत के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि वर्तमान सरकार में पूरे प्रदेश में बेसिक शिक्षा की विद्यालयों का कायाकल्प हुआ है समस्त शिक्षकों से विद्यालय पर आ रही समस्याओं व कायाकल्प के संबंध में आ रही किसी भी तरह की रुकावट को निदान करने का आश्वासन दिया। 

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प के तहत विकलांग शौचालय तथा किसी भी तरह की जो भी दिक्कतें आ रही हैं उसे लोकसभा चुनाव के बाद पूरी प्राथमिकता के साथ कराया जाएगा। 

Teachers Honored

ब्लॉक प्रमुख गीता देवी ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का निदान करने की जिम्मेदारी उनकी है। शिक्षक स्वतंत्र व पूर्ण कर्तव्य निष्ठा से समाज के नन्हे मुन्ने बच्चों को शिक्षित करने का कार्य करें। खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने कहा की बेसिक शिक्षा विभाग में सरकार की जो योजनाएं संचालित है उसके दायित्वों का निर्वहन करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उदयपुरा के शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने विवेकानंद त्रिपाठी को उनके कार्यों की प्रशंसा की गई जिनके बल पर विद्यालय के बच्चों ने शिक्षा की उच्च मुकाम हासिल की है जिसके लिए विद्यालय के बच्चों को विधायक कैलाश खरवार आचार्य एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने नगद देकर पुरस्कृत किया।

  खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार ने मुख्य अतिथि विधायक कैलाश खरवार आचार्य को बुके अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह को भी सम्मानित किया गया। महिला शिक्षक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष विमला देवी, महामंत्री उषा सिंह, मीडिया प्रभारी सुषमा केशरी ने ब्लॉक प्रमुख गीता देवी को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

Teachers Honored

इस अवसर पर भाजपा की शहाबगंज ब्लॉक अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, राकेश सिंह, खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार, रामस्वरूप यादव, केसरी नंदन जायसवाल, संतोष त्रिपाठी, एआरपी अजय गौतम, राजेश यादव, विजय श्याम तिवारी, अरुण, प्रवीण पांडेय, अच्युतानंद त्रिपाठी, रानी चौरसिया सहित भारी संख्या में शिक्षक तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह सपना ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*