जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिक्षक दिवस पर परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन, पेंशन नीति का किया विरोध

देश को प्रकाश में आलोकित करने में अपने जीवन को आहूत कर देनेवाले का बुढ़ापा अंधेरे और दूसरे के मोहताज होकर गुजरे यह कतई बर्दाश्त नहीं है। आए दिन शासन स्तर से अनेकों अव्यवहारिक आदेश देकर शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
 

शिक्षकों ने अपनी-अपनी बाहों पर बांधी काली पट्टी

काली पट्टी बांधकर एनपीएस का किया विरोध

शासन की नीतियों से शिक्षकों में बढ़ रहा है रोष


 चंदौली जिला के चकिया विकासखंड तथा शहाबगंज विकासखंड में पांच सितंबर (शिक्षक दिवस) के अवसर पर शिक्षकों द्वारा सर्वप्रथम भारत के महान शिक्षाविद् , प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस को विद्यालय में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने एनपीएस के विरोध ,पुरानी पेंशन के समर्थन, शासन के अव्यवहारिक आदेशों के विरोध,अवकाश में विद्यालय खुलवाने और प्रतिकर अवकाश बहाली हेतु अपने हाथों पर काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराया।

Teachers Protest

   बताते चलें कि शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांग पुरानी पेंशन की मांग मनवाने के लिए शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के दिन अपने मान-सम्मान और बुढ़ापे की लाठी के लिए सरकार और शासन को यह दिखा दिया कि यदि आप शिक्षक का सम्मान चाहते है तो उसे पुरानी पेंशन देकर सम्मान से जीने का अवसर दीजिए। देश को प्रकाश में आलोकित करने में अपने जीवन को आहूत कर देनेवाले का बुढ़ापा अंधेरे और दूसरे के मोहताज होकर गुजरे यह कतई बर्दाश्त नहीं है। आए दिन शासन स्तर से अनेकों अव्यवहारिक आदेश देकर शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। अध्यापक का मूल कार्य अध्यापन है । वह इस बाह्य कार्य अधिकता से बच्चो को पूरा समय नही दे पा रहा है । पहले अवकाश के दिनों में विद्यालय बुलाने  पर प्रतिकर अवकाश देय था अब उसे वापस ले लिया गया हैं जिससे अध्यापक अपने व्यक्तिगत और पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रहा है जिससे मानसिक तनाव से गुजर रहा है।

Teachers Protest

विरोध करने वालों में प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम,द्वितीय, मवैया, सिकंदरपुर, गोगहरा, बियासड, विजयपुरवां, मोहम्मदाबाद, कंपोजिट विद्यालय बेलावर, धन्नीपुर, उसरी, बनरसिया, पूर्व माध्यमिक तथा प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर, सैदूपुर, रामशाला, पड़रिया, बिशुनपुरवां, कनेरा, रसिया, बडौरा खरौझा, घुुरहूपुर, ईसरगोढ़वा सहित सभी विद्यालय के शिक्षक स्कूलों पर काला पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किये।

Teachers Protest

शिक्षकों में अजय गुप्ता, संतोष त्रिपाठी, मुसाफिर सिंह, रीता पांडेय, अनुराधा शर्मा, अजय सिंह, राजपति, रामाश्रय, भोला प्रसाद, चंचल, विनोद मौर्य, दिनेश कुमार, राजेेश,कमलेश, अभय, रामजन्म,  विमला देवी, उषा सिंह, उर्मिला देवी, गफ्फार, सच्चिदानंद पांडेय, अमित सिंह, हरिओम पांडेय, अच्युतानंद त्रिपाठी, अशोक प्रजापति, सुजीत सिंह, गणेश दुबे सहित तमाम शिक्षक रहे।

Teachers Protest

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*