जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एम्बुलेंस पलटने की घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित

सीएमओ ने बताया कि जांच टीम का गठन किया गया है। जिसमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर विजय प्रकाश व डाक्टर अमीत दूबे को नियुक्त किया गया है।
 

चंदौली जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में डूमरी गांव के पास पलटी एम्बुलेंस की घटना में दो नवजात सहित आधा दर्जन महिला घायल हो गयी थी। मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी डाक्टर वाई के राय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दिया गया। जिससे मामले की सही जानकारी मिल सके।

सीएमओ ने बताया कि जांच टीम का गठन किया गया है। जिसमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर विजय प्रकाश व डाक्टर अमीत दूबे को नियुक्त किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

एम्बुलेंस चालक निलम्बित

मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर वाई के राय के निर्देश पर जिला एम्बुलेंस प्रभारी आशीष सिंह ने चालक मनोहर को निलम्बित कर दिया। ज्ञात हो कि एम्बुलेंस चालक बिना आईडी व ईएमटी को साथ लिए मरीजों को छोड़ने घर जा रहा था।उसी दौरान एम्बुलेंस गढ्ढे में पलट गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*