बाढ़ की मार झेल रही महिलाओं ने तीज पर किया श्रृंगार, प्रशासन ने बांटा साज-सामान
बाढ़ प्रभावित चौकिया राहत केंद्र में तीज का आयोजन
एसडीएम दिव्या ओझा ने महिलाओं संग मनाया त्योहार
प्रशासन ने वितरित किए बिंदी, चूड़ी और सिंदूर जैसे श्रृंगार सामान
फल और जरूरी सामग्री पाकर महिलाओं के चेहरे खिले
चंदौली जिले में इन दिनों बाढ़ की चपेट में है, जहां सैकड़ों लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। ऐसे कठिन समय में भी महिलाओं ने हरितालिका तीज का पर्व पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया। प्रशासन की ओर से महिलाओं के उत्साह को देखते हुए उन्हें श्रृंगार सामग्री और फल वितरित किए गए।

एसडीएम सदर दिव्या ओझा ने बाढ़ प्रभावित चौकिया राहत केंद्र में रह रही महिलाओं के लिए विशेष श्रृंगार कार्यक्रम आयोजित कराया। इस अवसर पर प्रशासन की ओर से महिलाओं को बिंदी, चूड़ी, सिंदूर, कंघी समेत अन्य श्रृंगार सामग्री दी गई। साथ ही फल और अन्य जरूरी सामान भी वितरित किया गया, जिससे महिलाओं को तीज व्रत में किसी तरह की परेशानी न हो।

एसडीएम दिव्या ओझा ने स्वयं महिलाओं के साथ मेहंदी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इस त्योहार को उनके लिए खास बनाने का प्रयास किया। वहीं सीएमओ युगल किशोर राय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाओं को मेडिकल किट वितरित की गई। इस किट में आवश्यक दवाएं, सैनिटरी सामग्री और प्राथमिक उपचार की वस्तुएं शामिल थीं।

एसडीएम ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि आपदा की इस घड़ी में भी लोगों की धार्मिक और सांस्कृतिक आस्थाओं का सम्मान बना रहे।
वहीं सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हर राहत शिविर पर मेडिकल टीम भेज रहा है ताकि बीमारियों से बचाव सुनिश्चित किया जा सके।

बाढ़ की विपत्ति के बीच तीज का यह आयोजन महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल रहा।

Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






