विधायकजी देख लीजिए जिला पंचायत के काम की क्वालिटी, 1 महीने में फट गया चबूतरा
लतीफशाह में बनवारी दास मंदिर निर्माण में भ्रष्टाचार उजागर
निर्माण की एक माह के अंदर मंदिर की दीवारों और चबूतरे में फटी दरारें
विधायक ने किया था जिला पंचायत के काम का उद्घाटन
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कौड़िहार स्थित लतीफशाह में बाबा बनवारी दास मंदिर निर्माण में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। पिछले महीने बनाई गयी मंदिर की दीवारें दरकने लगी है। चबूतरे में जगह-जगह दरारें पड़ गई है। जिससे मंदिर के दीवारों को कभी भी धराशाई होने का खतरा मंडराने रहने लगा है। मंदिर निर्माण के बाद यहां पर हर रोज सैकड़ो श्रद्धालु दर्शन पूजन और मत्था टेकने आते हैं। मंदिर की क्षतिग्रस्त दीवारों से श्रद्धालुओं के जान का खतरा भी बना हुआ है।

लतीफशाह में बनवारी दास के समाधि स्थल पर मंदिर तथा चबूतरे का निर्माण कार्य पिछले महीने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत लगभग 9 लाख 97 हजार रुपये की लागत से कराया गया था।

जिसका लोकार्पण बीते 6 सितंबर को विधायक कैलाश आचार्य और कार्य प्रस्तावक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। लोकार्पण के महज एक माह के अंदर ही मंदिर की दीवारों को फटने, चबूतरे में दरारें पड़ने से निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है।

कार्यदायी संस्था ने अधिकारियों की मिलीभगत से कमीशनखोरी के चलते निर्माण की गुणवत्ता से समझौता किया। लोगों ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का मांग किया है। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर की दीवारों और चबूतरे का गुणवत्ता परक मरम्मत कराई करने का भी मांग उठाया है। मांगे पूरी न होने पर आंदोलन का भी चेतावनी दिया है।

Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






