जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुआ थाना समाधान दिवस, 6 में से 3 की हुआ निस्तारण

शहाबगंज स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान छ: प्रार्थना पत्र पड़े जिनमें दो प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में पड़े थे।
 

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे रहे मौजूद

छः प्रार्थना पत्रों में तीन का हुआ निस्तारण

पुलिस अधीक्षक ने सबको समझायी खास बात

 

शहाबगंज स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान छ: प्रार्थना पत्र पड़े जिनमें दो प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में पड़े थे। प्रार्थना पत्रों का अवलोकन कर दोनों पक्षों बुलाकर मौके पर ही तीन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि समाधान दिवस, आईजीआरएस व तहसील दिवस में आये प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण किया जाय, जिससे शिकायत कर्ताओं की समस्या का निदान हो जाय। शिकायतों के निस्तारण में स्थलीय निरीक्षण व पत्रावलियों की जांच दोनों पक्षों को  आमने-सामने बैठाकर किया जाय। जिससे किसी भी पक्ष को  कोई समस्या नहीं होने पाये।

उन्होंने कहा कि शिकायतों का सही समय पर उचित निस्तारण ही सही न्याय है। राजस्व विभाग व पुलिस विभाग सामंजस्य बनाकर वरियता के आधार पर कार्य करें। उन्होंने मातहतों को निर्देश देते हुए कहा कि छोटी बड़ी सभी घटनाओं पर नजर बनाए रखें।शराब तस्करी व गौवंश की रोकथाम पर विशेष अभियान चलायें।

शहाबगंज स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान छ: प्रार्थना पत्र पड़े जिनमें दो प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में पड़े थे।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव,सीओ नागेंद्र कुमार रावत,नायब तहसीलदार आशुतोष राय, थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग,  मिथिलेश तिवारी, एस आई संतोष कुमार, रामचन्द्र साही,ओपी सिंह,अंगद सिंह, कांस्टेबल बृजेश यादव, कानूनगो गौतम मौर्या, लेखपाल मनीष गुप्ता,सुनिल पाण्डेय, धन्नजय, रमेश पाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*