जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दी बनारस पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव, छात्र-छात्राओं ने दी सुन्दर प्रस्तुति

इस दौरान अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रबंधक उपेन्द्र मिश्र ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के सहयोग से विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाती।
 

 बच्चों के साथ अभिभावकों को छत्रबली सिंह की नसीहत

निजी स्कूलों की भूमिका की सराहना

छात्र-छात्राओं के सुन्दर कार्यक्रम पर झूमे दर्शक 

चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में दी बनारस पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव गुरुवार को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के बीच मनाया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया। वहीं विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती बंदना प्रस्तुत कर मां शारदा की स्तुति कर कार्यक्रम की विधिवत प्रारंभ किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को झूमने पर विवश कर दिया।

The Banaras Public School

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि प्रबंधक जहां विद्यालय की स्थापना कर मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित करता है। वहीं विद्यालय में पढ़ने आने वाले बच्चों को शिक्षक शिक्षा देकर सजाने, संवारने का कार्य करते हैं। इस दौरान कभी-कभी बच्चों को डांटने फटकारने की जरूरत भी पड़ती है। ऐसी परिस्थिति में बच्चों के साथ अभिभावकों को घबराना नहीं चाहिए। जैसे पत्थर पर हथौड़े की चोट के बाद ही सुन्दर मूरत का निर्माण होता है। इसी तरह अध्यापकों की डांट फटकार उनको अच्छा इंसान बनाने का कार्य करता है। बाद में यही बच्चा आगे चलकर अपने माता-पिता के साथ अपने देश प्रदेश का नाम रोशन करता है। 
उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के दौर में मोबाईल की बहुत जरूरत है। लेकिन इसका दुष्प्रभाव भी हैं। इसलिए बहुत जरूरत पड़ने पर ही मोबाइल का प्रयोग करें।

विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रतीश कुमार ने कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यालय के पूरे साल का लेखा जोखा होता है। जिससे पता चलता है कि विद्यालय का पठन -पाठन कैसा है। उसी से बच्चों के कार्यों का मूल्यांकन होता है। बच्चों के कार्यक्रम को देखकर लग रहा है कि विद्यालय परिवार अपने बच्चों के ऊपर पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर काफी ध्यान देता है। इस दौरान वन इंडिया गपशप, हर हर शम्भू, चांद वाला मुखड़ा, काली ताडंव, लेजी डांस, दंगल- दंगल, दहेज प्रथा पर नाटक जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनोरंजन के साथ समाज को संदेश देने का कार्य किया गया। 

The Banaras Public School

इस दौरान अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रबंधक उपेन्द्र मिश्र ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के सहयोग से विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाती। विद्यालय के बच्चे जनपद के टॉप- टेन में जगह बना रहे हैं। 

इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक गुलाब मिश्र, प्रधानाचार्य रागिनी मिश्रा, प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह, सबिता देवी, दिव्या मिश्र, उपेन्द्र मिश्र, मोहम्मद आलम, नारद सिंह, उत्कर्ष मिश्र, मोहम्मद इकबाल, कैलाश सिंह, कामिनी कौशल, हाफी वलीउल्ला, विरेन्द्र सिंह, असना, रूमा, स्वप्निल, जया, बिन्दू सिंह, सरोज पाल, केशरीनंदन जायसवाल, बिजयी प्रसाद, अजय सिंह, सपना सहित आदि अध्यापक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप यादव ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*