जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दी बनारस पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न, अतिथियों ने बच्चों को सराहा

शहाबगंज में दी बनारस पब्लिक स्कूल अतायस्तगंज का सोमवार को भव्य वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ।वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया 
 

 बच्चों ने पेश किये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

शानदार प्रस्तुति से लोगों का मन मोहा

श्याम जी सिंह और गौरव श्रीवास्तव रहे मुख्य अतिथि  

 

चंदौली जिले के शहाबगंज में दी बनारस पब्लिक स्कूल अतायस्तगंज का सोमवार को भव्य वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ।वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया 


वार्षिकोत्सव की शुरुआत मुख्य अतिथि एसआरवीएस के डायरेक्टर श्याम जी सिंह व चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान एसआरवीएस के डायरेक्टर श्याम जी सिंह ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए।

 the benaras public school
उन्होंने कहा कि जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। ऐसे में लगता है कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं और उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया। 

 the benaras public school

चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों की पसंद का अभिभावक ध्यान रखें।अपनी सोच कि क्या बनना है,बच्चों को यह गेम खेलना चाहिए या इस प्रकार की ड्रेस पहननी चाहिए,उन पर जबरिया न थोपें।उन्होंने कहा कि बस बच्चों को यह बताएं कि यह ठीक है या नहीं।फैसला उन पर छोड़ दें।उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यालय का आईना होता है जो बताता है कि छात्र और शिक्षक कितना मेहनत किए है।उन्होंने बच्चों से अपील किया कि वे गुरुओं और माता-पिता का सम्मान करें तभी आप उच्चतम शिखर पर पहुंचेंगे।

 the benaras public school

इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक उपेंद्र मिश्र ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र भेंटकर व बैच लगाकर किया। वार्षिकोत्सव में बच्चों ने  पंजाबी, राजस्थानी, गरबा डांस व सामाजिक कुरीतियों पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।स्वागत भाषण प्रधानाचार्य रागिनी मिश्रा ने तथा संचालन प्रदीप यादव ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से रतीश कुमार, सजाउद्दीन प्रधान, अरविंद मिश्र उर्फ गुड्डू, उत्कर्ष मिश्र, मुनिराज यादव, गुलाब मिश्र, अजय सिंह सपना, भुपेंद्र सिंह, राजेश यादव,शीतला प्रशाद राय, नारद चौहान, मुहम्मद आलम, शमद अली, विकास यादव, केशरी नंदन जायसवाल मिन्टू पाण्डेय, राजन सिंह सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*