मां भवानी मंदिर से सोने के मुकुट तथा दान पेटी का पैसा हुआ चोरी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिला के चकिया कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सिकंदरपुर गांव में स्थित मां कोट भगवती देवी के मंदिर पर देर रात अज्ञात चोरों ने सोने के मुकुट तथा दान पेटी तोड़कर पैसे पर हाथ साफ कर दिया है। इसकी जानकारी लोगों को उस समय हुई जब मंदिर का पुजारी मंदिर पर सुबह पूजा करने के लिए पहुंचे तो मुकुट और दान पेटी से पैसा गायब देख सन्न रह गए। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल ने आसपास के लोगों को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने चकिया कोतवाली पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची ने चकिया कोतवाली पुलिस मौका मुआइना कर मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं ग्रामीणों तथा मंदिर के पुजारी ने चकिया कोतवाली में लिखित तहरीर देकर चोरी की घटना का खुलासा करने का मांग किया है।
बताते चले कि चकिया नगर में लगातार अधिकारियों व पुलिस के अफसरों द्वारा पैदल मार्च तथा रात्रि में गस्त करके लगातार चोरी सहित अन्य घटनाओं पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन उसके बाद भी चोरों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि उनको पुलिस का कोई भी डर नहीं है।
उसी क्रम में चकिया नगर सहित क्षेत्र में करीब दर्जनों चोरी की हजारों से लेकर लाखों तक की घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया लेकिन अभी तक एक भी चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस के हाथ खाली है और पुलिस उन चोरों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






