हौंसलाबुलंद चोरों ने ठेकहा कम्पोजिट विद्यालय पर 4 दिन में दूसरी बार की चोरी

चोरों के निशाने पर है स्कूल
4 दिन में दूसरी बार की चोरी की घटना
सोलर पैनल की 6 बैटरी व इनवर्टर चोरी
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय ठेकहा पर चार दिन में दूसरी बार चोरी होने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वहीं प्रधानाध्यापक ने चोरी की लिखित तहरीर थाने पर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
कहा जा रहा है कि चोरों के लिए ठेकहा विद्यालय सबसे मुफीद जगह बन गई है। यहां पर आकर चोर जब चाहते हैं, तब कोई न कोई सामान चुरा लेते हैं। मंगलवार की सुबह विद्यालय के कार्यालय का ताला टूटा देखकर विद्यालय के अध्यापक सन्न रह गये। अंदर जाकर देखा गया तो सोलर पैनल की 6 बैटरी इनवर्टर को चोर चुरा ले गये थे। जिसकी अनुमानित लागत 2 लाख रुपए बतायी जा रही है।

वहीं शनिवार को भी विद्यालय का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान चोर गायब कर चुके थे।अब तक विद्यालय से 2.50 लाख रुपए का माल चोर चुरा ले गए हैं। विद्यालय में आये दिन हो रही चोरी से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
वहीं मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। जांच चल रही है आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*