इलिया क्षेत्र में मंदिर चोरों के निशाने पर, पुलिस की नाकामी से बढ़ा खौफ

इलिया थाना क्षेत्र में चोर सक्रिय मंदिरों को बना रहे हैं निशाना
शिव, हनुमान काली जी के मंदिर को बना चुके हैं निशाना
पुलिस चोरी की घटना का पर्दाफाश करने में हो रही है विफल
चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत दो अलग-अलग जगह के मंदिरों को सोमवार की रात एक बार फिर हौसला बुलंद चोरों ने निशाना बनाया। जिसमें बरियारपुर के कर्मेनड़ीह स्थित हनुमान मंदिर से आधा दर्जन घंटा, बैटरी, इन्वर्टर, आरती का तांबा प्लेट, लोटा गिलास, हनुमान जी का मुकुट तक चुरा ले गये। वही परमंदापुर काली मंदिर से लगभग 16 घंटा की चोरी हुई है। लगातार चोरी की हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

सुबह के वक्त मंदिर की साफ सफाई व पूजा करने आए पुजारी आदर्श पांडेय ने देखा कि मंदिर के गेट का ताला काटकर चोरी किया गया है, तो उन्होंने इसकी सूचना मंदिर प्रबंधक को दी। जिस पर उन्होंने डायल 112 नंबर को फोन करके घटना की जानकारी दी। मौके पर आई पुलिस ने घटना का छानबीन कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

इसी प्रकार बीते मंगलवार की रात खिलची गांव के भिटियां शिव मंदिर पर घंटा और दान पात्र की चोरी हुई थी। जिसमें मंदिर के प्रबंधक द्वारा लिखित तहरीर भी दी गई थी लेकिन 6 दिनों के बाद भी पुलिस मामले का पर्दाफाश करने में विफल रही है जिससे चोरों का हौसला बुलंद है। और वह एक के बाद एक घटना को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं। मंदिर में चोरी की घटना के बाद आसपास के गांवों से लगे सिवान में मकान बनाकर रह रहे लोगों में भी असुरक्षा की भावना पनप रही है। और चोरीकी घटना को लेकर लोग भयभीत हैं। जबकि पुलिस अब तक मामले का पर्दाफाश करने में पूरी तरह विफल रही है।
थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना के मामले की जांच पड़ताल की जा रही है शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*