इलिया क्षेत्र में चोरी की बढ रही घटनाओं से ग्रामीण भयभीत, चोरों में पुलिस का खौफ खत्म
राज नारायण मेमोरियल इंटर कॉलेज को चोरों ने बनाया निशाना
नगदी सहित लाखों का समान किया पार
पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध ली तहरीर
चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत डेहरी खुर्द गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने राज नारायण मेमोरियल इंटर कॉलेज को निशाना बनाया। और कॉलेज के आलमारी में रखे आठ हजार नगद सहित लाखों के सामान पार कर दिया। सूचना के घंटों बाद पहुंची पुलिस ने मौका मुआईना कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं इसके पूर्व दो अलग-अलग जगहों पर हुई लाखों की चोरियों का खुलासा न होने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
बतातें चलें कि डेहरी खुर्द गांव के समीप इलिया चकिया मार्ग पर कॉलेज स्थापित है। बस्ती से कुछ दूरी पर कॉलेज होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने रात के समय कंप्यूटर कक्ष तथा कार्यालय का ताला तोड़कर कॉलेज के कार्य के लिए लगाए गए तीन लैपटॉप, चार बैटरी, सोलर इन्वर्टर पैनल ,दो पंखा खोलकर उठा ले गए साथ में कार्यालय के आलमारी में रखे आठ हजार नगद चुरा ले गए। सुबह कॉलेज खुलने पर चोरी के मामले का पता चला तो प्रबंधक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घंटों देर से पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। कॉलेज से चोरी गए सामान की कीमत तीन लाख से उपर की बताई जा रही है।
प्रबंधक अखिलेश तिवारी ने पुलिस में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित तहरीर दिया है। स्मरण हो कि इसके पूर्व में हुई दो अलग-अलग लाखों की बडी चोरियों का आज तक खुलासा न होने से ग्रामीणों में भय बना हुआ है।प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि चोरी की घटना की तहरीर मिली है मामले की छानबीन की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*