जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हौसला बुलंद चोरों विद्यालय से लाखों का सामान किया पार, दूसरी बार हुयी है बड़ी चोरी

विद्यालय में चोरी की यह दूसरी घटना है। इसके पूर्व लॉकडाउन के समय 2020-21 में भी चोरी की घटना घटित हुई थी। जिसमें भी पुलिस को तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।
 

चोरों के निशान पर रहता है राजकीय हाईस्कूल

बनरसिया में चोरों ने दिवाल तोड़कर कर ली चोरी

देखिए चकिया पुलिस कब पकड़ पाती है असली चोर

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत राजकीय हाईस्कूल बनरसिया को बुधवार की रात हौसला बुलंद चोरों ने निशाना बनाया। और स्कूल के तीन कमरे का दिवाल तोड़कर लाखों रुपए की सामग्री चुरा ले गये। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

 बताते चलें कि राजकीय हाईस्कूल वनरसिया गांव से कुछ दूरी पर स्थित है। आसपास में कोई भवन न रहने के कारण चोर रात में स्मार्ट बोर्ड, कार्यालय, स्टोर रूम का दिवाल तोड़ने के साथ सभी कैमरे का ताला तोड़ दिए। जिसमें बच्चों को पढ़ने के लिए लगाए गए कीमती डिजिटल स्मार्ट बोर्ड, टीवी, तीन ट्यूबलर बैट्री, इनवर्टर, 10 सोलर पैनल, खेल सामग्री, रजाई, गद्दा, कंबल तथा कुर्सियां सहित सब कुछ चुरा ले गये। सुबह विद्यालय खोलने आए शिक्षकों ने देखा तो कई कमरों का दीवार टूटा तथा सभी रूम के ताले टूटे हुए हैं और सामान बिखरे पड़े हैं, जिस पर उन्होंने बोर्ड कापी का मूल्यांकन कर रही प्रधानाचार्या निर्मला देवी को घटना से अवगत कराया।

बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी होने पर उन्होंने डायल 108 नंबर तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को घटना की जानकारी से अवगत कराया। घटनास्थल पर आई पुलिस ने मौका मुआयना किया। तब तक मूल्यांकन के कार्य में लगी प्रधानाचार्या ने विद्यालय आकर घटना की लिखित तहरीर चकिया कोतवाली में दिया है।

प्रधानाचार्य निर्मला देवी ने बताया कि विद्यालय में चोरी की यह दूसरी घटना है। इसके पूर्व लॉकडाउन के समय 2020-21 में भी चोरी की घटना घटित हुई थी। जिसमें भी पुलिस को तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे बुलंद हौसले से चोरों ने घटना को अंजाम दिया है और विद्यालय का सारा सामान चुरा ले गए।

 प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि विद्यालय में चोरी की घटना का तहरीर मिला है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*