जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदूपुर के कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़ा, राशन समेत तमाम सामान गायब

 इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसके पूर्व भी विद्यालय में 6 बार चोरी की घटना घटित हो चुकी है। जिसमें विद्यालय के बिल्डिंग मैटेरियल, मिड डे मील का बर्तन, राशन का कई बार चोरी हो चुका है।
 

मिड डे मील का साढे तीन कुंतल राशन चोरीस पूर्व भी विद्यालय में हो चुकी है चोरी की घटना

अभी तक नहीं हुआ किसी भी घटना का पर्दाफाश

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदूपुर में बीती रात कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर चोरों ने मिड डे मील का लगभग साढे तीन कुंतल राशन पार कर दिया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक उषा सिंह ने घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआइना किया।

junior high school saidupur

 बतातें चलें कि सैदूपुर पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर बीच कस्बा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्थित है, रात के दौरान चोरों ने मौके का लाभ उठाकर कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर उसमें में रखा मिड डे मील का ढाई बोरा गेहूं और साढे तीन बोरा चावल चुरा ले गए। जबकि कक्ष में दो कंप्यूटर सेट, मिड डे मील का बर्तन तथा दरी को चोरों ने हाथ तक नहीं लगाया था। सुबह विद्यालय खोलने पहुंचे इंचार्ज प्रधानाध्यापक उषा सिंह ने कंप्यूटर कक्ष का टूटा ताला देखकर सन्न रह गयी। उन्होंने घटना की सूचना खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार को देते हुए पुलिस को अवगत कराया।

junior high school saidupur

 इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसके पूर्व भी विद्यालय में 6 बार चोरी की घटना घटित हो चुकी है। जिसमें विद्यालय के बिल्डिंग मैटेरियल, मिड डे मील का बर्तन, राशन का कई बार चोरी हो चुका है। पुलिस को लिखित तहरीर देने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे चोरों का हौसला बुलंद है।

वहीं घटनास्थल का मुआइना करने पहुंचे पुलिस चौकी के दीवान नंदलाल ने विद्यालय की बाउंड्री के पीछे तक रास्ते को पूरा खंगाला लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। दीवान नंदलाल का कहना है कि जिस तरह बाउंड्री के समीप परिसर तक चावल और गेहूं जमीन पर गिर पड़ा हुआ है उसी तरह बाउंड्री के बाहर ले जाते वक्त चावल और गेहूं की दाने भी गिरे दिखने चाहिए थी जिससे चोरी का मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। देखना है पुलिस विद्यालय में हुई चोरी के मामले को किस तरह पर्दाफाश करती है जिससे अब तक हुई कई चोरियों का राज खुल सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*