चुनाव में बिजी है पुलिस तो चोरों की है चांदी, प्राथमिक विद्यालय मुजफ्फरपुर में हुयी चोरी
प्राथमिक विद्यालय मुजफ्फरपुर को चोरों ने बनाया निशाना
लैपटॉप, यूपीएस, खेल सामग्री सहित कई सामान किया पार
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बताते चलें कि बुधवार की दोपहर विद्यालय बंद करने के बाद सभी स्टाफ घर चले गए मौके का लाभ उठाकर रात्रि के दौरान चोरों ने विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़कर उसमें रखा हुआ दो लैपटॉप, एलइडी टीवी, यूपीएस, विभिन्न खेल सामग्री सहित कई सामान चुरा ले गये।
आपको बता दें कि चकिया विकासखंड में चोरों द्वारा लगातार प्राथमिक विद्यालयों को निशाना बनाया जा रहा है। बच्चों के शैक्षणिक विकास सहित बहुमुखी विकास के लिए सरकार द्वारा स्कूलों में उपलब्ध कराया जा रहे तमाम सामग्री पर डाका डाला जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विद्यालय में हो रही चोरी की घटना का पर्दाफाश किये जाने का मांग किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*