जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कथा में लगे लाउडस्पीकर, हैलोजन बल्ब व तार की हुई चोरी

इस बारे में कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि कथा स्थल से नहर पुल तक लाईट, लाउडस्पीकर लगाया गया था।कथा समाप्त होने पर 7 लाउडस्पीकर , 6 हाईड्रोजन लाइट व सात पोल का तार चोरों ने चुरा लिया।
 

कार्यक्रम आयोजकों ने थाने पर दिया लिखित तहरीर

पुलिस ने किया मौका मुआयना

जल्द ही चोर पकड़ने का दिया आश्वासन

चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके के महारथपुर पोखरे पर जय हनुमान श्री राम कथा रघुवर सेवा समिति के तत्वावधान में चल रहे संगीतमय रामकथा के आठवें दिन चोरों ने लाउडस्पीकर, हाईलोजन वल्ब व तार काटकर चोर ले गये। सुबह जानकारी होने पर कार्यक्रम आयोजकों ने लिखित तहरीर थाने पर दिया। वही पुलिस ने कथा स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।

बताया जा रहा है कि हनुमान मंदिर परिसर में श्रीराम कथा का संगीत मय आयोजन कथा वाचक सांतनु जी महाराज द्वारा किया जा रहा है। वहीं कथा स्थल पर लाउडस्पीकर , हाईड्रोजन  लाइट  लगाकर मंदिर परिसर को सजा दिया गया है। लेकिन शुक्रवार की रात में कथा समाप्त होने पर चोरों ने लाउडस्पीकर, हैलोजन वल्ब व तार चुरा लिया। शनिवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर  कथा प्रेमियों में आक्रोश व्याप्त हो गया।

theft in ramkatha
इस बारे में कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि कथा स्थल से नहर पुल तक लाईट, लाउडस्पीकर लगाया गया था।कथा समाप्त होने पर 7 लाउडस्पीकर , 6 हाईड्रोजन लाइट व सात पोल का तार चोरों ने चुरा लिया। जब की एक दिन की कथा होनी बाकी है। कार्यक्रम आयोजकों  ने पुलिस को लिखित तहरीर थाने पर दी।सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का मुआयना किया।

हालांकि इस चोरी के बारे में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया  कि चोरी की सूचना मिली है। मामले में जांच कर आवश्यक  कार्यवाही की जायेगी। चोर को भी जल्द पकड़ा जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*