हौसला बुलंद चोरों ने सैदूपुर में बोला धावा, किराना की दुकान से हजारों का माल गायब
सैदूपुर कस्बा में किराना की दुकान में चोरी
नगद सहित हजारों का माल किया पार
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर कस्बा में बीती रात हौसला बुलंद चोरों ने किराना की दुकान में घुसकर नगद, जेवर सहित हजारों रुपए का माल पार किया। सूचना मिलने पहुंची पुलिस ने मौका मुआईना किया।
बताते चलें कि सैदूपुर कस्बा में पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर अरविंद गुप्ता के किराना की दुकान है। रोज की भांति रात्रि 9 बजे वह दुकान बंद करके बसाढी गांव स्थित अपने मकान पर सोने चले गए थे। जहां रात डेढ बजे के लगभग नकाबपोश चोर छत के रास्ते दरवाजे का कुंडी खोलकर दुकान में आए और काउंटर का लॉक खोलकर उसमें रखा लगभग 25 हजार रुपए नगद और सोने के मंगलसूत्र तथा चांदी का पायल चुरा ले गए।
सीसीटीवी कैमरा के आधार पर चोर मोबाइल टॉर्च के सहारे दुकान में काउंटर के सभी दराज को खंगाला और एक दराज में रखा नगदी तथा दूसरे में रखे जेवरात को लेकर फरार हो गए। सुबह दुकान खोलने पहुंचे भुप्तभोगी ने देखा कि दरवाजे का कुंडी टूटा हुआ है जिस पर घटना की सूचना पुलिस को दी।
चौकी इंचार्ज दुर्गा दत्त यादव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा के आधार पर घटना के तहत तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। वही बीच बाजार में पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर चोरी की घटना घटित होने से लोगों में दहशत बना हुआ है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*