नकाबपोश चोरों ने फिर बनाया एक किराना की दुकान को निशाना, काउंटर का लॉक तोड़कर 40 हजार नगद किया पार
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर कस्बा में रविवार की रात हौसला बुलंद नकाब पोश चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक बार फिर एक किराना की दुकान को निशाना बनाया। और दुकान के काउंटर को तोड़कर उसमें रखे 40 हजार नगद रुपए नगद उड़ा दिए। सुबह दुकान खोलने पर काउंटर का लॉक टूटा देखकर दुकानदार जयप्रकाश जयसवाल सन्न रह गए, और आसपास के लोगों को जानकारी देने के साथी ही पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मौका मुआईना कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
बताते चलें कि सैदूपुर कस्बा निवासी जयप्रकाश जायसवाल के किराना की दुकान उनके मकान के सामने है। रोज की तरह वह रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात के दौरान चोर दुकान के पीछे लोहे की सीढ़ी लगाकर लगाकर रोशनदान की खिड़की को तोड़कर दुकान के अंदर घुसे और काउंटर के लाक को तोड़कर उसमें रखें 40 हजार रुपया नगद चुरा ले गए। सुबह सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति चौकी इंचार्ज दुर्गा दत्त यादव मौके पर पहुंच गए और सीसी टीवी फुटेज को खंगाला तो एक युवक नकाब लगाकर काउंटर का लोक तोड़ता दिखाई दिया। पुलिस सीसी टीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर छानबीन में जुट गई है।
विदित हो कि इसके पूर्व कस्बा में सराफा की दुकान की दुकान सहित कल तीन जगहों पर अलग-अलग चोरी की घटनाएं घटित हुई। जिसमें सराफा की दुकान में चोरी के वक्त जागरण हो जाने पर अपने मकसद में कामयाब न होने पर चोरों ने वापस भागते वक्त अपने पास लिए असलहे से पास की एक छत पर खड़े युवक को गोली मारते हुए भाग निकले थे। संयोग अच्छा था कि गोली उसके पेट को टच करती हुई बाहर फिसल गई थी, 9 माह के अंदर एक के बाद एक-एक करके चोरी की तीन घटनाएं घटित होने के बाद व्यापारियों में दहशत व्याप्त हो गया है तथा पुलिस अभी तक किसी भी मामले का पर्दाफाश नहीं कर पाई है। जिससे कस्बे वासियों में असुरक्षा की भावना पनपने लगा है।
वहीं थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है शीघ्र ही चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। देखना है अबकी बार पुलिस चोरों के चुनौती को स्वीकार करती है या पिछले बार की तरह चोरी की घटना के बाद मूक दर्शक बनी रहती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*