जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया थाना क्षेत्र में चोरी की घटना, मंदिर प्रबंधक के पुत्र ने की कार्रवाई की मांग

चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र के भीटियां शिव मंदिर में लगा घंटा बीती रात चोर उड़ा ले गए। सुबह मंदिर में पूजा करने गए पुजारी ने देखा कि मंदिर से घंटा गायब है।
 

भीटियां शिव मंदिर से 6 घंटा

दान पेटी से नगदी रुपए ले उड़े चोर

पुलिस मामले की कर रही है छानबीन

 

चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र के भीटियां शिव मंदिर में लगा घंटा बीती रात चोर उड़ा ले गए। सुबह मंदिर में पूजा करने गए पुजारी ने देखा कि मंदिर से घंटा गायब है। जिस पर उन्होंने घटना की जानकारी मंदिर के प्रबंधक रामध्यान सिंह को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

  बताते चलें कि ग्राम पंचायत खिलची का भीटियां शिव मंदिर गांव के बाहर स्थित है। पिछले वर्षों में मंदिर के विस्तारीकरण का कार्य जिला पंचायत निधि से कराया गया। वहीं मंदिर परिसर के समीप ओपन जिम का निर्माण भी हुआ है। मंदिर में नित्य पूजा पाठ के लिए पुजारी की नियुक्ति भी की गई है। रोज की भांति शाम के पूजा के बाद पुजारी मंदिर बंद करके अपनी आवास पर चले गए थे। रात में चोरों ने मंदिर में लगा कुल 6 घंटा, दान पेटी में पड़े नगदी रुपए चुरा ले गये। चोरी करने के पूर्व चोर सीसीटीवी के लगे केवल को भी काट कर अलग कर दिया, ताकि घटना की शिनाख्त ना हो सके। 

Theft Shiv Mandir

इस मामले में मंदिर प्रबंधक के पुत्र अजीत सिंह ने पुलिस को घंटा चोरी का लिखित तहरीर दिया है। थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*