जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखिए इन चोरों को पकड़ पाते हैं या नहीं, अब पता चलेगी शहाबगंज पुलिस की एक्टिवनेस

सुबह होने पर एक कमरे में सो रही महिलाओं ने उठकर देखा तो परिवार के सो रहे सदस्यों का दरवाजा बाहर से बंद है। वहीं बगल के दो कमरों का ताला टूटा हुआ है।
 

शहाबगंज थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग जगहों में चोरी

एक ही रात चोरी की दो बड़ी घटनाएं घटित

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी उठे सवालिया निशान

चंदौली जिला के शहाबगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में शुक्रवार की रात हौसला बुलंद चोरों ने चोरी की दो बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अनुमान है कि चोरी की दोनों घटनाओं में नगद सहित लगभग 50  लाख रुपए का जेवरात चोरों ने पार कर दिया है चोरी कि इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। चर्चा है कि एक ही रात में चोरी की दो बड़ी घटना पुलिस को खुली चुनौती है। वहीं पुलिस द्वारा रात्रि ग्रस्त पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं।

बताते चलें कि किड़िहरा ग्राम के सुहेल अख्तर सिद्दीकी के घर को चोरों ने शुक्रवार की रात निशाना बनाया और छत के रास्ते मकान में घुस गए और जिस कमरे में परिवार के सदस्य सो रहे थे उस कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर दो बंद कमरों का ताला तोड़कर बक्से में रखें सोने एवं चांदी के गहने, चार अदद सोने का कंगन, तीन सोने की अंगूठी, एक कान का झाला, एक सोने का चैन इसके अलावा चांदी के गहने कपड़े तथा 70 हजार नगद चुरा लेंगे।

सुबह होने पर एक कमरे में सो रही महिलाओं ने उठकर देखा तो परिवार के सो रहे सदस्यों का दरवाजा बाहर से बंद है। वहीं बगल के दो कमरों का ताला टूटा हुआ है। तब चोरी की घटना का बात मालूम हुआ जिस पर परिवार वालों ने पड़ोसियों को जानकारी देते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। वही पीडित शोएब अख्तर सिद्दीकी ने चोरी की घटना का प्राथमिक की दर्ज करने हेतु पुलिस को लिखित तहरीर दिया है।

इसी प्रकार मचवल गांव में शुक्रवार की रात घर के लोग जब गहरी निद्रा में सो रहे थे उसी वक्त चोर छत के रास्ते मकान में घुसकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। इस दौरान चोरों ने पूरे घर को खंगाला। तथा बक्सा व आलमारी में रखें सोने चांदी के भारी मात्रा में जेवरात तथा नगदी चुरा ले गए।

गृहस्वामी प्रदीप सिंह ने बताया कि जब वह सभी लोग रात में खाना खाने के बाद सो रहे थे चोर घर में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर बक्सा तथा अलमारी में रखें 14 सोने की चूड़ी,13 अंगूठी, एक जोड़ी कृष्णा, दो जोड़ी मंगलसूत्र, झुमका, दो जोड़ी झाला, एक कुंडल, एक बाली, एक जोड़ी टप, तीन मांग टीका, तीन नथिया, दो सिकडी, लौंग, सात चांदी का सिक्का, दो जोड़ी हाथकाडा, पांच चांदी का करधनी, दो जोड़ी पायल, चांदी की कटोरी, चांदी का गिलास, चांदी का पान, सुपारी, मछली, पांच जोड़ी मीना तथा एक लाख नगदी चुरा ले गये। सुबह घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर आई पुलिस ने मौका मुआइना किया।

 इस मामले में भुक्तभोगी ने शहाबगंज थाने में लिखित तहरीर देकर प्राथमिक दर्ज कर घटना का खुलासा किए जाने का मांग किया है। वही एक ही रात में चोरी की दो बड़ी-बड़ी घटनाएं घटित होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। वही ग्रामीण चोरी की घटना के बाद अपने को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। देखना है कि चोरी की इन बड़ी घटनाओं के बाद पुलिस पर्दाफाश करने में कितना सक्रियता दिखाती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*