गजधरा गांव में निकला तीसरा कोरोना पॉजिटिव, गांव के लोगों में दहशत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लाक के गजधरा गांव के एक व्यक्ति का रविवार को तीसरा कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से गांववासी भयभीत हो गये हैं। एक सप्ताह पूर्व गुजरात से आया युवक संक्रमणित रिपोर्ट का जांच में संक्रमित मिला है।
गांव पहले से ही हॉट स्पॉट घोषित है। एक सप्ताह पूर्व पति पत्नी का रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। अब गुजरात से आये युवक का रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिलने से गांववासी दहशत में हैं।
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार राय ने बताया कि लॉकडाउन का पालन करें। बहुत ही आवश्यकता पड़ने पर ही घर से निकलें। उन्होंने कहा गांव में एक स्थान पर अधिक लोग न रहें। अगर पालन नहीं करते मिले तो कार्यवाही की जायेगी।
ADO पंचायत अखिलेश तिवारी गांव में नियुक्त सफाईकर्मियों को निर्देश दिया कि गांव की साफ सफाई के साथ गांव को सेनेटाइज करें।
चिकित्सक डाक्टर संदीप कुमार ने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट आये लोगों के परिजनों के आसपास के सभी लोगों की जांच की जायेगी। उन्होंने ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह दी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






