जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छोटी सी बात पर मारपीट करने वाले बाप को दोनों बेटों के साथ हुयी जेल

सभी को आज दिनांक 16 मई 2024  को समय करीब साढ़े 10 बजे थाना परिसर चकिया से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 

चकिया पुलिस ने दो बेटों के साथ बाप को भेजा जेल

3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके कार्रवाई

विवाद के बाद मारपीट में हो गयी थी पप्पू की मौत

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात में हुई मारपीट की घटना के बाद ट्रॉमा सेंटर में भर्ती पप्पू की मौत के बाद चकिया कोतवाली पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियुक्त बनाए गए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के मामले में कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में पिता व दोनों पुत्र शामिल हैं।

पुलिस ने गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार थाना प्रभारी अतुल कुमार के नेतृत्व में चकिया पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  मुकदमा अपराध संख्या  81/2024 धारा 147/148/149/304/323/504/506 भादवि  में वांछित अभियुक्तगणों को दबोच लिया।

Three arrested

गिरफ्तार लोगों में  बच्चेलाल पुत्र स्व. सिकरन,  नीरज पुत्र बच्चेलाल और संदीप पुत्र बच्चेलाल शामिल हैं। सभी लोग सोनहुल के रहने वाले हैं। सभी को आज दिनांक 16 मई 2024  को समय करीब साढ़े 10 बजे थाना परिसर चकिया से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने बताया कि दिनांक 14 मई को हम लोगों ने अपना टोटो पप्पू पुत्र रामजनम के घर के सामने गली मे खडी कर दिए थे। इसी दौरान पप्पू अपने घर के पास में ही मकान बनाने के लिए ईंट, बालू व पटरा गिराया था, जिसे उठाकर वे अपने घर में ले जा रहे थे। हमारे लोगों द्वारा रास्ते में टोटो खडी करने से उनको सामान घर मे ले जाने मे समस्या हो रही थी। इसी दौरान पप्पू ने हम लोगो से टोटो हटाने के लिए कहा तो इसी की रंजिश में पप्पू के परिजनों व हम लोगों से मारपीट और  गाली गलौंच होने लगी। इसमें मारपीट के दौरान पप्पू को ज्यादा चोट लग गयी, जिसे आस पास के लोगों ने इलाज हेतु चकिया के सरकारी अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सकों द्वारा चोटों की गंभीर स्थिति को देखते हुए ट्रॉमा सेन्टर बी.एच.यू. वाराणसी में रेफर कर दिया, जहां पर इलाज के दौरान पप्पू की मृत्यु हो गयी थी।

बताया जा रहा है कि इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल अतुल कुमार के अलावा उप निरीक्षक दिनेश चंद्र पटेल, प्रेमचंद यादव तथा पीआरडी के जवान छविनाथ शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*