जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया पुलिस ने किया बाइक चोरी गैंग का भंडाफोड़, कई गाड़ियों के साथ 3 शातिर चोर अरेस्ट

मोटर साइकिल  UP67S1237 को बरामद कर घटना का सफल अनावरण करते हुए अलग अलग जगहों से चोरी हुए अन्य 03 मोटरसाइकिलो को भी ग्राम छित्तमपुर काली माता मन्दिर के पास से बरामद किया गया है ।
 

4 मोटर साइकिल के साथ पकड़ा गया गैंग

3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

चकिया पुलिस ने की कार्रवाई

चोरी की मोटर साइकिल का करते थे धंधा

चंदौली जिले की थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा चोरी की 04 मोटर साइकिल के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । मोटर साइकिल चोरी की घटना के बाद से ही चकिया पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। लेकिन आज कामयाबी मिली है और 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में वांछित व वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने थाना चकिया पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या  99/2024 धारा 379/411/413/414/419/420 भारतीय दंड विधान से संबंधित चोरी किए गये.मोटर साइकिल  UP67S1237 को बरामद कर घटना का सफल अनावरण करते हुए अलग अलग जगहों से चोरी हुए अन्य 03 मोटरसाइकिलो को भी ग्राम छित्तमपुर काली माता मन्दिर के पास से बरामद किया गया है ।

इसके साथ ही 3 अभियुक्तों 1. प्रदीप कुमार पुत्र राकेश राम निवासी ग्राम रमौली थाना चैनपुर जनपद भभुआ (बिहार) 2. प्रदीप राय पुत्र हीरा निवासी ग्राम बढ़ौना थाना चैनपुर जनपद भभुआ (बिहार) 3. छांगुर राय पुत्र स्व0 बिहारी राय निवासी ग्राम बढ़ौना थाना चैनपुर जनपद भभुआ (बिहार) को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

Bike Lifters arrested

घटना का विवरण-

वादी द्वारा थाना चकिया जनपद चन्दौली पर तहरीर दिया गया कि उसके पुत्र के नाम पर एक बाइक हीरो स्पेन्डर है जो उसके घर के सामने खड़ी थी उक्त बाइक दिनांक 05.05.24 को घर के बाहर समय करीब 10.15 बजे सुबह के लगभग किसी व्यक्ति कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।

पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग सामूहिक रूप से चकिया, इलिया व बिहार के जनपदो से वाहनो को चुरा कर छांगुर के टेंट हाउस छित्तमपुर चकिया मे इकट्ठा करते हैं जब हम लोगो के पास ज्यादा मोटर साइकिलें इकट्ठा हो जाती है तो चोरी की गई वाहन के नम्बर प्लेट को हटा देते हैं तथा इंजन नं0 व चेसिस नं0 को भी खुरच देते हैं तथा बाद मे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर खरीदने वाले ग्राहक को खोजकर दो दो चार चार करके ले जाकर बिहार व अन्य जनपदो मे बेच देते हैं तथा इससे जो भी पैसा प्राप्त होता है हमलोग आपस मे बराबर बराबर बाँट लेते हैं।

बरामदगी की गई मोटर साइकिल
1. हीरो स्पेलेन्डर सफेद रंग रजि0 नं0 UP67S1237
2. हीरो स्पेलेण्डर प्लस काले रंग की जिसका नम्बर BR45L0948 है, जिसका चेचिस नं0 MBLHA10CGHA09685
3..अपाचे सफेद व लाल रंग रजि0नं0  UP67E8780 है, जिसका इंजन नं0 BE4GJ2125478
4.हीरो स्पेलेण्डर प्रो रजि0नं0 BR06AK4741  

इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी परने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उप निरीक्षक दिनेशचन्द्र पटेल, उप निरीक्षक अवधेश यादव, हेड कांस्टेबल जलभरत यादव, हेड कांस्टेबल दीपचन्द्र गिरी,  कांस्टेबल प्रभात यादव, कांस्टेबल रमेश कुमार सम्मलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*