25 किग्रा गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, चकिया पुलिस को मिली सफलता
बिहार के रहने वाले हैं तीनों गांजा तस्कर
25 किग्रा गांजा के साथ चकिया में अरेस्ट
जानिए तीनों तस्करों के नाम
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक चन्दौली अनिल कुमार महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती महोदय के आदेशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम के क्रम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने गरला तिराहे से रितेश कुमार के साथ उसके दो और साथियों को पकड़ा है। यह बिहार का रहने वाला है और गांजे का तस्कर है।
बताया जा रहा है कि गांजा तस्कर रितेश कुमार बिहार के भुण्डे टेकारी, अनुज कुमार गुप्ता पुत्र वीरमचन्द्र साह निवासी ग्राम दादर थाना मोहनिया और विवेक कुमार गुप्ता पुत्र वीरमचन्द्र साह निवासी ग्राम दादर थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ के रहने वाले हैं। इनके पास से 25 किग्रा गांजा बरामद करते हुए पकड़ा गया है।
इस गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना चकिया पर मुकदमा अपराध संख्या 335/2023 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, गिरीश चंद्र राय, जलभरत यादव, प्रदीप यादव, अरुण कुमार गिरी उपस्थित रहे थे। वहीं सर्विलांस व स्वाट टीम में हरिनारायण पटेल, राणा प्रताप सिंह, प्रीतम कुमार, विजेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश यादव, अजीत सिंह,गणेश तिवारी, संदीप कुमार, मनोज कुमार उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*