जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पिकनिक मनाकर कर लौटते समय करने लगे बाइक रेस, एक्सीडेंट में तीन घायल, दो ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर

सड़क पर अचानक ब्रेकर देखने के बाद  एक के बाद एक करके दोनों बाइक सवार जंप खाकर आपस में टकरा गए और दोनों बाइकों पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
 

सड़क पर बने ब्रेकर पर ऐसे भिड़े दो बाइक सवार

रेस कंपटीशन करते वक्त आपस में टकराए

सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे तीनों बाइक सवार

दो हुए ट्रॉमा सेंटर के लिए हो गए हैं रेफर

 चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत गांधीनगर जंगल के समीप शुक्रवार की शाम साथियों की बाइक आपस में टकराने के कारण 3 बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को एंबुलेंस द्वारा चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया, जिसमें दो की हालत गंभीर रहने पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

   बताते चलें कि सरैया गांव निवासी प्रिंस वर्मा पुत्र लक्ष्मण वर्मा (24 वर्ष), नितेश वर्मा पुत्र गोविंद वर्मा (24 वर्ष) तथा बसाढी गांव निवासी राज जायसवाल पुत्र ओम प्रकाश जायसवाल (23 वर्ष), दो बाइकों से दोपहर के वक्त लतीफ शाह बांध पर पिकनिक मनाने गए थे। शाम के समय वापस लौटते वक्त दोनों बाईकों से तीनों बाइक सवार तीव्र गति में रेस कम्पटीशन कर रहे थे, जैसे ही दोनों बाइक सवार गांधीनगर गांव के समीप जंगल में पहुंचे तो देखा कि कुछ किसान सड़क पर ब्रेकर बनाकर नहर से पानी खेतों में भर रहे थे।

सड़क पर अचानक ब्रेकर देखने के बाद  एक के बाद एक करके दोनों बाइक सवार जंप खाकर आपस में टकरा गए और दोनों बाइकों पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

आते जाते राहगीरों की सूचना पर सैदूपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला मौके पर पहुंचे और  एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया। जहां रक दो की हालत गंभीर रहने पर चिकित्सकों ने इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है, जिसमें राज जायसवाल तथा प्रिंस वर्मा की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*