जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में कुदरत का कहर: बिजली गिरने से युवक की मौत, तीन लोग झुलसे और चार पशुओं की भी गई जान

इसी बीच उनके मोबाइल पर फोन आया और उन्होंने मोबाइल फोन पर बात शुरू कर दी। वे बात कर रहे थे, तभी बिजली गिरी। इससे वे गंभीर रूप से झुलस गए। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
 

मोबाइल फोन पर बातचीत के दौरान बिजली गिरने से युवक की मौत

युवक की मौत से गांव में शोक की लहर

चकिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

चंदौली जिले के चकिया ब्लॉक के मुजफ्फरपुर गांव स्थित नई बस्ती के पास बुधवार की सुबह करीब सात बजे बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े युवक की बिजली गिरने से मौत हो गई। जिस समय बिजली गिरी, उस दौरान वह मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। वह घर से परिचित के यहां आम पहुंचाने जा रहा था।

भभौरा गांव निवासी रामप्रवेश यादव के दो बेटों में बड़े संदीप कुमार यादव (26) तीन साल से अपने नाना भोरिक यादव के यहां मुजफ्फरपुर गांव में रह रहे थे। वे अविवाहित थे। बुधवार की सुबह वे अपने रिश्तेदार महादेवी के यहां नई बस्ती में आम पहुंचाने जा रहे थे। रास्ते में नई बस्ती के पास पहुंचे थे, तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वे सड़क के किनारे जंगली सूखे पेड़ के नीचे रुक गए।

इसी बीच उनके मोबाइल पर फोन आया और उन्होंने मोबाइल फोन पर बात शुरू कर दी। वे बात कर रहे थे, तभी बिजली गिरी। इससे वे गंभीर रूप से झुलस गए। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

उधर, मौत की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। उधर, मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। संदीप की मौत से मां अनीता, भाई प्रदीप व परिवार के अन्य लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।

इस संबंध में चकिया थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति का कहना है कि बिजली गिरने से युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बिजली गिरने से एक परिवार के तीन लोग झुलसे

पड़ाव में बारिश के दौरान चौरहट नई बस्ती में बिजली गिरने से पावरलूम में काम कर रहे एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गए। वहीं गृहस्थी का सामान भी जल गया। चौरहट नई बस्ती निवासी अनीसुर्रहमान (56) ने घर में ही पावरलूम बैठा रखा है। मंगलवार की दोपहर में अनीसुर्रहमान के साथ उनकी पत्नी वहीदा बीबी (50) और बेटा नफीस अहमद (30) काम कर रहे थे। इसी बीच बारिश के दौरान छत पर बिजली गिरी। इसकी चपेट में आकर तीनों लोग झुलस गए। बिजली गिरने से घर में रखी फ्रीज, पंखे समेत बिजली के अन्य उपकरण भी जल गए। 

बारिश के बीच दौड़ा करंट, चार संरक्षित पशु मरे

नौगढ़ के रीठिया गांव में मंगलवार की रात विजय मल्ल के पशुशाला में बारिश के दौरान करंट दौड़ गया। इससे चार संरक्षित पशु मर गए। विजय मल्ल रोजाना की तरह संरक्षित पशुओं को पशुशाला में बांध कर सोने चले गए। रात में किसी वक्त बारिश के बीच समीप के बिजली के खंभे से करंट पशुशाला तक पहुंच गई। इसकी चपेट में आने से चार संरक्षित पशु मर गए।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*