ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर चकिया में भव्य तिरंगा यात्रा, गूंजे देशभक्ति के नारे

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर चकिया नगर में निकाली गई तिरंगा यात्रा
लोगों में दिखा देशभक्ति का जज्बा
लगे भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नारे
चंदौली जिला के चकिया नगर मंगलवार की शाम देशभक्ति के रंग में रंगा दिखा। हाल ही में पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी घटना के जवाब में भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के समर्थन में क्षेत्रवासियों ने एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा में युवा, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी उत्साह से शामिल हुए।

आपको बता दें कि यात्रा की शुरुआत भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पैतृक गांव भभौरा से शुरू होकर चकिया नगर होते हुए गांधी पार्क तिराहे पर समाप्त हुई और पूरे मार्ग पर ”भारत माता की जय”, ”वंदे मातरम्” और ”पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारों से जोश और गर्व का माहौल बना रहा।

यात्रा में शामिल चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सुरक्षा एजेंसियों का एक सशक्त जवाब है, खासतौर पर जिस बहादुरी से ‘कर्नल सोफिया कुरैशी’ ने इस मिशन को अंजाम दिया, वह सराहनीय है, हमें उन पर गर्व है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता,राघवेंद्र प्रताप सिंह, रिंकू विश्वकर्मा, आशुतोष सिंह, शुभम मोदनवाल ,प्रतीक पांडे, कैलाश जायसवाल ,राजकुमार जायसवाल, दिव्या जायसवाल, अनुज गुप्ता,दीपक चौहान,बादल सोनकर, सुरेश सोनकर, विजय विश्वकर्मा, सारांश केसरी , विपिन भारद्वाज सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*