यूपी बोर्ड की परीक्षा में इन बच्चों ने लहराया परचम, जानिए क्या है आगे का लक्ष्य

इलिया क्षेत्र से हाईस्कूल में अनामिका ने किया टॉप
ज्ञान प्रताप सिंह ने इंटरमीडिएट में पाया स्थान
परिवार के लोग हुए गदगद
चंदौली जिला में यूपी बोर्ड के परीक्षा में इलिया कस्बा के दुर्गावती बालिका इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा अनामिका ने जिले की टॉप टेन सूची में अपना स्थान बनाया है। उसे 94.50 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। अतायस्तगंज गांव निवासी अनामिका के पिता गोरखनाथ दलित हैं और वह मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण के साथ अनामिका को शिक्षा दिए जाने का बीड़ा उठाए हैं। अनामिका भी पिता की सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करके हाई स्कूल की परीक्षा में 94.54% अंक लाकर टॉप टेन की सूची में स्थान प्राप्त किया है। जिससे आज उसके पिता के अलावा माता बिंदु बाला देवी काफी गदगद हैं। वहीं विद्यालय परिवार अनामिका की इस उपलब्धि पर उसे शुभकामना देने के साथ ही गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

इसी प्रकार इंटरमीडिएट में श्री भोला नाथ इंटर कॉलेज वोलीपुर के छात्र ज्ञान प्रताप सिंह ने 93.60 प्रतिशत अंक लाकर जिले की टॉप टेन की सूची में अपना स्थान बनाया है। ज्ञान प्रताप आगे आईएएस बनने की कामना रखता है। उसका कहना है कि वह आईएएस का लक्ष्य बनाकर दिन रात मेहनत करके पढ़ाई करता है और माता पिता के सपने पर खरा उतरना चाहता है। पेशा से उसके पिता दूधनाथ किसान तथा माता निर्मला देवी गृहिणी हैं। पुत्र के काबिलियत पर माता-पिता और उनका पूरा परिवार गदगद है। ज्ञान प्रताप सिंह अपने सफलता का श्रेय गुरुजन तथा माता-पिता को देता है।
इसके साथ ही साथ इन्होंने भी अपनी प्रतिभा के दम पर जिले में अपनी पहचान बनायी है...
1- नाम - रितु त्रिपाठी
पिता- अमित त्रिपाठी
माता- स्वर्गीय अनुराधा
ग्राम- बिसौरा कलां मिर्जापुर
विद्यालय- आर एन इंटर कॉलेज बैरी
प्राप्तांक-573/600
प्रतिशत-95.5
लक्ष्य- इंजीनियर बनना
श्रेय- पिता और स्कूल को
2-
नाम - एहतेशाम
पिता- जमालुद्दीन
माता- परवीन जहां
ग्राम- भीषमपुर,चकिया
विद्यालय- आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया
प्राप्तांक- 567/600
प्रतिशत- 94.5%
लक्ष्य- इंजीनियर बनना
श्रेय- माता पिता को
3- नाम - आस्था यादव
पिता- महेन्द्र यादव
माता- मंजू देवी
ग्राम- कौड़िहार, शहाबगंज
विद्यालय- आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया
प्राप्तांक- 566/600
प्रतिशत- 94.33%
लक्ष्य- इंजीनियर बनना
श्रेय- माता पिता को
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*