एक्सीडेंट के बाद टूटा पोल, जानलेवा है लोगों को लिए यह खंबा
ट्रैक्टर चालक ने बिजली खंभे में मारी जोरदार टक्कर
खंबा ट्रैक्टर को छूते हुए मकान पर गिरा
बाल बाल बचे घर परिवार के लोग
बताते चलें की चकिया तहसील क्षेत्र में इन दिनों कृषि कार्य तेज गति से चल है नाबालिक तथा अप्रशिक्षित चालक ट्रैक्टर तेज गति से बेरोकटोक चला रहे हैं। जिससे आए दिन दुर्घटना की आशंका बना रहती है। अर्जी गांव में जिस समय दुर्घटना हुई उस वक्त बिजली आपूर्ति हो रही थी। संयोग अच्छा था कि घटना के वक्त आसपास में कोई मौजूद नहीं था, वहीं चालक ट्रैक्टर से कूदकर भाग गया नहीं तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल बिजली आपूर्ति बंद की गई। खंभा टूटने से आसपास के कई घरों की आपूर्ति ठप हो गई है। गर्मी के दिनों में आपूर्ति ठप होने से लोग बिलबिलाये हुए हैं।
समाजसेवी आनन्द प्रकाश नारायण तथा भाजपा नेता अजय पांडेय ने तत्काल खंबा बदलकर आपूर्ति शुरू किए जाने का मांग किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*