जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समावेशी शिक्षा के लिए नोडल शिक्षकों की ट्रेनिंग, 5 दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

चंदौली जिले के शहाबगंज क़स्बा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर 16 दिसम्बर से चलने वाले समावेशी शिक्षा के लिए नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ ।
 

 16 दिसम्बर से चल रहा था प्रशिक्षण

समावेशी शिक्षा के लिए ट्रेनिंग ले रहे थे नोडल अफसर

 66 नोडल शिक्षकों किए गए विशेष रूप से तैयार

चंदौली जिले के शहाबगंज क़स्बा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर 16 दिसम्बर से चलने वाले समावेशी शिक्षा के लिए नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ । इस प्रशिक्षण में ब्लॉक के 66 नोडल शिक्षकों को विशेष रूप से तैयार किया गया जिससे वे दिव्यांग बच्चों के साथ समावेशी तरीके से शिक्षण कार्य कर सकें। 

प्रशिक्षण का शुभारंभ  खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार के मार्गदर्शन में हुआ, उन्होंने इस अवसर पर समावेशी शिक्षा की महत्ता पर जोर दिया। जिससे दिव्यांग बच्चे भी शिक्षण की मुख्य धारा में जुड़ सकें। प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों के लिए उपयुक्त शिक्षण रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई और मास्टर ट्रेनर के रूप में विष्णु मोदनवाल, वासुदेव शर्मा और अखिलेश कुमार ने अपना अनुभव साझा किया।

इस दौरान कार्यालय सहायक समशेर बहादुर , अवधेश सोनकर और आदर्श यादव  सहित संजय सिंह, लक्मी नारायण, नीता कुमारी, पीयूष कांत पाण्डेय, शैलेन्द्र पाण्डेय, सच्चिदानंद पाण्डेय, कंचन रानी, उषा सिंह अजय श्रीवास्तव इत्यादि नोडल शिक्षक मौजूद रहे।

                                                                                               
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*