तीसरी बार जला ट्रांसफार्मर, उमस से बेहाल ग्रामीणों में फूटा आक्रोश
गांव के चंद्रशेखर पांडेय, राहुल पांडेय, धीरज शर्मा, पंचम सिंह, कमलेश पांडेय आदि ने कहा कि अगर जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे विवश होकर चकिया विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

मनकपड़ा गांव में बिजली संकट
टांडाकला में 91 गांवों की आपूर्ति ठप
बिजली विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल
चंदौली जिले के मनकपड़ा गांव में सप्ताह भर के भीतर तीसरी बार मंगलवार की रात 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया, जिससे पूरे गांव में अंधेरा छा गया। गांव में शाम होते ही बिजली गायब हो जाने से उमस भरी गर्मी में ग्रामीण बेहाल हैं। बार-बार ट्रांसफार्मर जलने की घटनाओं से उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है।

ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग लापरवाही बरतते हुए हर बार घटिया गुणवत्ता वाला रिपेयर ट्रांसफार्मर लगा रहा है, जिससे ट्रांसफार्मर बार-बार जल रहा है। गांव में न तो जर्जर तारों की मरम्मत हो रही है, न ही ट्रांसफार्मर की समस्या का स्थाई समाधान निकल पा रहा है।

ग्रामीणों ने दी चेतावनी, कहा – नहीं सुधरे हालात तो करेंगे प्रदर्शन
गांव के चंद्रशेखर पांडेय, राहुल पांडेय, धीरज शर्मा, पंचम सिंह, कमलेश पांडेय आदि ने कहा कि अगर जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे विवश होकर चकिया विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
इलिया क्षेत्र के यादव बस्ती व इटौझिया गांव में भी 25 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले 15 दिनों से जला पड़ा है। बावजूद इसके विभागीय स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
91 गांवों में 15 घंटे से बिजली गुल, रातभर परेशान रहे लोग
चहनियां क्षेत्र के 91 गांवों की बिजली केबिल बॉक्स जलने के कारण मंगलवार दोपहर से ही गुल है। बुधवार तड़के आपूर्ति बहाल हुई, लेकिन एक घंटे बाद फिर कट गई। उमस भरी गर्मी में ग्रामीण पूरी रात घरों के बाहर और छतों पर बिजली का इंतजार करते रहे।
बताया गया कि चहनियां, सुरतापुर और मारूफपुर के विद्युत उपकेंद्रों को सप्लाई धानापुर से मिलती है। वहीं से जुड़ा मेन केबिल बॉक्स जल गया, जिससे आपूर्ति ठप हो गई।
बुधवार सुबह संविदा कर्मचारी विद्युत खंभों पर चढ़कर जांच में जुटे रहे। बाद में फॉल्ट की पुष्टि धानापुर क्षेत्र से हुई। मरम्मत के बाद सप्लाई शुरू तो हुई, लेकिन वह भी ज्यादा देर नहीं टिक सकी।
अधिक लोड बना ट्रांसफार्मर जलने की वजह
अवर अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि मनकपड़ा गांव में बिजली की खपत अधिक होने से 63 केवीए का ट्रांसफार्मर बार-बार जल रहा है। उच्चाधिकारियों को 100 केवीए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*