जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर मार्क्सवादी जन नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि

माकपा द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न जनसंगठनों सहित भाकपा, आईपीएफ सहित उनके परिजनों ने शिरकत किया व संघर्षों के प्रतिक नेताओं के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।
 

चंदौली जिले में महान नवम्बर क्रांति के अवसर पर मार्क्सवादी नेता बच्चन सिंह , दीनानाथ सिंह यादव ,विजय बहादुर सिंह ,रामनंदन सिंह कुशवाहा , डाक्टर मकबुल व अंगद सिंह को श्रद्धांजलि सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया । माकपा द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न जनसंगठनों सहित भाकपा, आईपीएफ सहित उनके परिजनों ने शिरकत किया व संघर्षों के प्रतिक नेताओं के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।

चकिया आज जब देश में चौतरफा संकट हैं मोदी जी की सरकार जब जनता के जन सवालों को हल करने की जगह मुठ्ठी भर कार्पोरेट घरानों के हीत में काम कर रहीं हैं, छात्र - नौजवान शिक्षा व रोजगार के लिए सड़क पर उतरे हो, किसान अपनी फसल की उचित कीमत व खाद, बिजली, पानी के लिए संघर्षरत हो तब हमें आंदोलन तेज कर, मार्क्सवादी नेताओं को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि आज मोदी जी - योगी जी ने लोकतंत्र व संविधान पर संकट खड़ा कर दिया हैं।

Tribute paid

मार्क्सवादी विचारधारा को पीड़ित मजदूरों, किसानों, लोकतंत्र समर्थक, किसानों, महिलाओं, शिक्षा व रोजगार के लिए संघर्षरत नौजवानों व महिलाओं के अधिकार व सूरक्षा के लिए खड़ा होना होगा । श्रद्धांजलि सभा में मार्क्सवादी जन नेताओं को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब किसानों मजदूरों पर दमन हो रहा था तब कामरेड बच्चन सिंह, दीनानाथ सिंह यादव, रामानंदन सिंह कुशवाहा, डाक्टर मकबूल, विजय बहादुर सिंह और अंगद सिंह के नेतृत्व में चलें आंदोलन ने जनता में लोकप्रिय तरीके से मार्क्सवादी विचारधारा ले गयी और जनता को संगठित कर आंदोलन किया जो एतिहासिक रहा हैं । आज भी गरीबों में प्रभावी हैं । आज भी जन मुद्दे पर वाम लोकतांत्रिक धारा से जूड़े लोग ही लड़ते हैं सांसद व विधायक तो केवल शोपीस हैं ।

श्रद्धांजलि सभा में माकपा राज्य कमेटी सदस्य गुलाबचंद, जिला मंत्री शम्भू नाथ यादव, आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय, भाकपा नेता शिवमुरत राम, अखिल भारतीय किसान सभा जिला अध्यक्ष परमानंद कुशवाहा, पत्थर यूनियन अध्यक्ष महानंद, खेत मजदूर यूनियन अध्यक्ष सतीशचंद, जनवादी नौजवान सभा रामप्यारे यादव, मजदूर नेता मिठाई लाल सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया । श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता लोकतंत्र सेनानी रामनिवास पाण्डेय व संचालन तहसील मंत्री माकपा कामरेड राजेन्द्र यादव ने किया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*