जब तक सूरज चांद रहेगा, आलोक राव का नाम रहेगा..ऐसे दी गयी शहीद को श्रद्धांजलि
शवयात्रा के दौरान अनेक जनप्रतिनिधियों अधिकारियों कर्मचारियों भाजपा कार्यकर्ताओं सहदुल्लापुर से मुहम्मदाबाद तक पैदल चलकर शव यात्रा का साथ दिया और शव को ससम्मान पूर्वक शहीद के गांव तक पहुंचाया।

रसिया गांव निवासी शदीह आलोक राव की शवयात्रा
मणिपुर के उग्रवादियों के हमले हमले में हुआ शहीद
चकिया नगर से गुजरी शहीद जवान की शव यात्रा
रास्ते भर लगते रहे नारे
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत रसिया गांव निवासी मणिपुर के उग्रवादियों के हमले में शहीद असम राइफल्स के जवान आलोक राव की मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में शहीद शहाबगंज थाना क्षेत्र के रसिया गांव निवासी असम राइफल्स के जवान आलोक राव की शवयात्रा बृहस्पतिवार की दोपहर चकिया नगर से गुजरी शव यात्रा को देखकर लोग चिलचिलाती धूप में सड़क पर उतर आए और जब तक सूरज चांद रहेगा आलोक तेरा नाम रहेगा के नारे से वीरगति पाए जवान का अभिवादन किया। वही लोगों ने छतों से पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी।

बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से शहीद जवान का शव उसके पैतृक घर रसिया लाने के क्रम में शव यात्रा चकिया नगर से गुजरी गोरखा ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी के वाहनों के काफिले के बीच वाहन पर तिरंगा में लिपटे ताबूत के दर्शन के लिए विधायक कैलाश आचार्य नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव के साथ ही नगर की जनता सड़कों पर उतर आई और आलोक अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा आलोक तेरा नाम रहेगा जैसे नारों से शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी।
शवयात्रा के दौरान अनेक जनप्रतिनिधियों अधिकारियों कर्मचारियों भाजपा कार्यकर्ताओं सहदुल्लापुर से मुहम्मदाबाद तक पैदल चलकर शव यात्रा का साथ दिया और शव को ससम्मान पूर्वक शहीद के गांव तक पहुंचाया।
इस अवसर पर शव यात्रा में विधायक कैलाश आचार्य, नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, उमाशंकर सिंह, प्रदीप मौर्या, पूर्व चेयरमैन मीरा जायसवाल, शहाबगंज भाजपा मंडल महामंत्री रिंकू विश्वकर्मा, सपा विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, मुस्ताक अहमद, डा कुंदन गोड़, प्रीतम जयसवाल, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष बब्बन यादव, कैलाश जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र राव, रतीश कुमार, आशुतोष मिश्रा, शिवरतन गुप्ता, विजय विश्वकर्मा, संदीप गुप्ता ,शुभम मोदनवाल, उमेश चौहान, दिनेश कसौधन सहित तमाम शामिल रहे।
चकिया विद्युत उपकेंद्र के बाहर जा रहे शव यात्रा के दौरान उपखंड अधिकारी अनिल सिंह और अवर अभियंता प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में विद्युत कर्मचारियों ने भी पुष्प चढ़ाकर शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*