शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

चंदौली के गांधीनगर स्थित भगत सिंह पार्क में होगा कार्यक्रम
23 मार्च को सुबह 11 बजे शुरू होगा श्रद्धांजलि कार्यक्रम
भगत सिंह विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने तेज की तैयारियां
चन्दौली जिला के गांधीनगर स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में आगामी 23 मार्च को शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। जिसके लिए भगत सिंह विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने तैयारी तेज कर दी है।
आपको बता दें कि भगत सिंह विचार मंच के संयोजक मिश्रीलाल पासवान बताया कि देश को आजादी दिलाने में शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव सहित तमाम क्रांतिकारियों ने देश की जनता को अमन चैन से स्वतंत्र नागरिक का अधिकार दिलाने के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया था। आज हमें उनके बलिदान से सबक लेने की जरूरत है। तथा देश की आजादी को किसी भी कीमत पर चंद पूजीपतियों के हाथों गिरवी नहीं रखना है।

मिश्रीलाल पासवान ने कहा कि हमें उनके बलिदान को याद करने तथा उस पर मंथन करने के लिए आगामी 23 मार्च को शहादत दिवस पर एकजुट होकर उन्हें याद करने तथा मंथन करने की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने सभी जनपदवासियों का अपील करते हुए 23 मार्च को पूर्वाहन 11 बजे गांधीनगर के शहीद पार्क में भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अपील किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*