अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को चकिया में दी गई श्रद्धांजलि, गांधी पार्क में जलाईं मोमबत्तियां
चकिया गांधी पार्क में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता के नेतृत्व में हुआ आयोजन
मोमबत्तियां जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए की गई प्रार्थना
चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत स्थित गांधी पार्क परिसर में भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना की गई।

आपको बता दें कि कार्यक्रम में चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार यात्रियों की मौत में पूरे देश को झकझोंर कर रख दिया है।
विमान में सवार 248 लोगों की मौत के साथ मेडिकल छात्रावास के छात्र भी असमय काल के गाल में समा गए। इससे हम सभी देशवासी मर्माहत है। यह भारत के इतिहास का एक भयावह विमान हादसा है। इस हादसे में जान गंवाने वाले हम उन सभी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। और उन्हें हम भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

श्रद्धांजलि सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम जनमानस के लोगों ने भी हादसे दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, रामदुलारे गोंड, राममूरत कुशवाहा, मीडिया प्रभारी शुभम मोदनवाल, सारांश केसरी, राहुल सोनकर, सभासद उमेश चौहान ,केसरी नंदन, सुरेश सोनकर, सुशील पांडेय , बादल श्रीवास्तव, राजू माली मौजूद रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






