भरेहटा खुर्द गांव के दो मासूम चंद्रप्रभा नदी में डूबे, पुलिस करा रही पोस्टमार्टम

12 साल का गोलू यादव नदी में डूबा
हासिल सलमानी की भी डूबने से मौत
दोनों को तैरना नहीं आता था फिर भी नदी में नहाने गए
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के भरेहटा खुर्द गांव के सटे हुए चंद्रप्रभा नदी में गांव के ही दो बच्चे नहाने के लिए चंद्रप्रभा नदी में गए हुए थे। दोनों के नदी में पांव फिसलने व गहरे पानी में जाने से मौत हो गयी। किया कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 12 साल का गोलू यादव पुत्र धनंजय यादव और हासिल सलमानी पुत्र नौसाद अपने घर से नदी में नहाने के लिए गए थे। भरेहटा खुर्द गांव के रहने वाले दोनों बच्चे घर में बिना बताए हुए गांव के ही पास चंद्रप्रभा नदी में नहा रहे थे। नदी में पैर फिसलने से दोनों मासूमों की डूबने से मौत हो गई।

आनंन-फानन में ग्रामीणों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में दोनों को लाकर भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों को तैराकी नहीं आती थी। दोनों घर से बिना बताए चोरी छिपे दोनों नहाने के लिए नदी में गए थे। जिससे डूब गए।
घटना के बाद दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय चकिया कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*