जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रोजा संस्थान शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर बच्चों को दे रहा है प्रशिक्षण

प्रोजेक्टर व चार्ट के माध्यम से समूह अभ्यास, बच्चों में रुझान पैदा करने हेतु खेल गतिविधि का अभ्यास, छोटी छोटी गतिविधियों का अभ्यास कराकर जागरूक किया गया।
 

चकिया विकासखंड में रोजा संस्थान की पहल

दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ 


चंदौली जिला के चकिया विकासखंड में रोजा संस्थान के नेतृत्व में विद्या साथियों ( वालेंटियर ) का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुभारंभ क्षेत्र के नेवाजगंज गांव स्थित रोजा संस्था कार्यालय पर शनिवार को आयोजित किया गया। प्रशिक्षक विजय कुमार विश्वकर्मा व देवेंद्र शर्मा ने मूलभूत पद्धति के आधार पर बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता लाने को लेकर प्रशिक्षित किया।

बता दें कि प्रशिक्षकों ने कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को गणित, विज्ञान तथा अंग्रेजी विषय का ट्यूशन करने से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

प्रोजेक्टर व चार्ट के माध्यम से समूह अभ्यास, बच्चों में रुझान पैदा करने हेतु खेल गतिविधि का अभ्यास, छोटी छोटी गतिविधियों का अभ्यास कराकर जागरूक किया गया। बच्चों को सामाजिक विकास, सिद्धान्त व ब्यवहार के पहलुओं की जानकारी दी।

संस्थान के ब्लाक कोऑर्डिनेटर शिवनारायन शर्मा संस्थान की ओर से संचालित कार्यों को विस्तार से बताया। प्रशिक्षण में फील्ड फेसिलीटेटर ओम प्रकाश, सलाउद्दीन, विद्या साथी अनीता, अंबिका, गुंजा, अनीता, पूनम, जलेखा, प्रीति, योगिता, अर्चना, स्वर्णिमा,आदि ने प्रतिभाग किया।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*