जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया में हीट वेव तथा लूं लगने से दो व्यक्तियों की मौत, परिजनों में छाया मातम

शनिवार को वह फेरी से लौट के आया तो अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार के लोग कुछ समझ पाते, तब तक उसकी मौत हो गई थी। लोगों ने हीट वेव से मौत होने की संभावना व्यक्त की है।
 

लगातार मौतों का सिलसिला जारी

चकिया इलाके में 2 और लोग लू के बने शिकार

परिजनों ने कर दिया अंतिम संस्कार

चंदौली जिला चकिया कोतवाली अंतर्गत मगरौर तथा जनकपुर गांव में दो लोगों की भीषण गर्मी एवं लू लगने से शनिवार को मौत हो गई। मौत के बाद दोनों परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।

  बताते चलें कि मगरौर गांव निवासी सलाऊ (उम्र 55 वर्ष) गांव-गांव में घूम कर कबाड़ फेरी का काम करता था और उसी से परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार को वह फेरी से लौट के आया तो अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार के लोग कुछ समझ पाते, तब तक उसकी मौत हो गई थी। लोगों ने हीट वेव से मौत होने की संभावना व्यक्त की है।

वहीं जनकपुर गांव निवासी शिवलाल विश्वकर्मा (उम्र 65 वर्ष) की लू लगने से हालत बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में परिजन उन्हें वाराणसी स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय ले गए। जहां इलाज शुरू होने के पूर्व ही उनकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौत के बाद दोनों परिवार के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*