जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दो बाइक्स की टक्कर में दो घायल, एक ट्रॉमा सेंटर रेफर

जानकारी में बताया जा रहा है कि सूरज विश्वकर्मा पुत्र संतोष विश्वकर्मा मुजफ्फरपुर गांव के रहने वाले हैं। वह बाइक से चकिया की तरफ आ रहे थे, तभी दुबेपुर मोड़ के पास सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी।
 

विकासखंड के दुबेपुर मोड़ के पास एक्सीडेंट

कुंदन को ट्रॉमा सेंटर किया गया रेफर

सूरज विश्वकर्मा का भी चल रहा है इलाज

चंदौली जिले के चकिया विकासखंड के दुबेपुर मोड़ के पास चकिया अहिरौरा रोड पर दो बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सबसे पहले उन दोनों को संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया, जहां पर दोनों के प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है तथा दूसरे घायल का इलाज वहीं पर जारी है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि सूरज विश्वकर्मा पुत्र संतोष विश्वकर्मा मुजफ्फरपुर गांव के रहने वाले हैं। वह बाइक से चकिया की तरफ आ रहे थे, तभी दुबेपुर मोड़ के पास सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी। सामने से आ रहे बाइक पर कुंदन पुत्र रामभरोस सवार थे। जो गढ़वा उत्तरी के रहने वाले हैं।
 इस घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए दोनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया, जहां पर कुंदन पुत्र रामभरोस की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
 बताया जा रहा है कि शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व होने के कारण चकिया मार्ग पर भारी संख्या में भीड़ थी। लगातार कई वाहन तेजी से आ जा रहे थे। मोड होने के कारण दोनों बाइक दुर्घटना का शिकार हो गयीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*