अर्जी खुर्द में मनबढ़ों ने जमीनी विवाद में दो भाइयों को पीटा, जमीनी विवाद का है मामला
चकिया थाना इलाके के अर्जी खुर्द गांव का मामला
स्थानीय पुलिस बनी रही मूकदर्शक
वीडियो वायरल होने के बाद एक्टिव हुयी पुलिस
पीड़ितों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
चंदौली जिले के चकिया थाना अंतर्गत जमीनी विवाद में मनबढ़ों ने एक पक्ष के दो भाइयों को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जिसमें दोनों भाई अनिल कुमार तथा सुनील कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट के दौरान पुलिस भी मौजूद रही, फिर भी मनबढ़ हाथ में ईंट लेकर धमकी देते रहे। लोगों का कहना है कि घटना के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनकर देखते रही।
घायलों ने बताया कि हमारे घर के सामने हमारी नंबर की जमीन खाली पड़ी है। जिस पर दबंग बलपूर्वक कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। वही उसमें दीवाल जोड़ रहे हैं। बताया कि जब हमने इसका विरोध किया तो वे सब मारने-पीटने लगे।
लोगों का कहना है कि वहां पर घटना के समय पुलिस मौजूद थी। मनबढ़ पुलिस के सामने भी हमें मारपीट रहे थे। घायलों ने बताया कि इससे पहले भी इसी जमीन के लिए विवाद हो चुका है, जिस पर सुलह-समझौता भी किया जा चुका है, जो स्टांप पेपर पर लिखित है लेकिन मनबढ़ मानने को तैयार नहीं रहते हैं और पुनः जमीन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही विरोध करने पर मारपीट रहे हैं। वही मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ितों ने मामले को लेकर पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
जब घटना की जानकारी चकिया के सीओ को दी गयी तो उन्होंने बताया मामला थोड़ी देर पहले संज्ञान में आया है, जिसमें मुकदमा दर्ज विधिक कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*