जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उद्योग व्यापार मंडल सैदूपुर की मीटिंग, व्यापारियों ने किया विचार विमर्श

मिष्ठान भंडार के दुकानदार खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और दुकानों पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।
 

उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में चर्चा

प्रदेश संगठन मंत्री ने व्यापारियों को दिए कई तरह के सुझाव

युवा व्यापारियों को नया वर्ष का जश्न सौहार्द के वातावरण में मनाने का किया अपील

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत उद्योग व्यापार मंडल सैदूपुर की बैठक एक लान में संपन्न हुई। जिसमें व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया तथा व्यापारी हित में कई तरह के सुझाव दिए गए।

 प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कुमार गुप्त ने कहा कि मिष्ठान भंडार के दुकानदार खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और दुकानों पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। फूड लाइसेंस बनाएं तथा खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। दुकानदार खुद की सुरक्षा के लिए अपनी दुकानों पर सीसी कैमरा लगाए और कैमरे का फोकस रोड की तरफ करें जिससे अपराध करने के बाद अपराधी की पहचान की जा सके।

 प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि एक जनवरी को नए वर्ष में युवा अगर कहीं पिकनिक पर जाते हो तो बाइक चलाते वक्त मोटर अधिनियम का पालन करें हेलमेट जरूर लगाए और कहीं किसी भी प्रकार की अभद्रता ना करें। नए वर्ष का जश्न पूरी तरह सौहार्द के वातावरण में मनाएं। इसके अलावा किसी भी प्रकार की व्यापारी बंधुओ की समस्याएं हो तो वह व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से मिले। जिससे व्यापार मंडल के जिम्मेदार लोग उसे शासन प्रशासन स्तर पर हल करने का प्रयास करेंगे।

 इस अवसर पर मनोहर केशरी ग्राम प्रधान, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण वर्मा, रमेश केशरी, अक्षय वर्मा, रवि केशरी,राधेश्याम, लालता मौर्य, धर्मेंद्र गुप्ता, लालचंद गुप्ता सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शमशेर चौहान ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*