CBSE बोर्ड के 10वीं और 12 वीं के परिणाम घोषित, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी ने लहराया परचम
यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल इंटर की परीक्षा में कुमारी अंशिता 94.00 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहीं। अंकित पाठक व रक्षित सिंह 93.40 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आए।
May 13, 2024, 22:55 IST
चंदौली जिले में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित हुए, जिसमें बबुरी क्षेत्र के यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल इंटर की परीक्षा में कुमारी अंशिता 94.00 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहीं। अंकित पाठक व रक्षित सिंह 93.40 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आए।
वहीं नितिशा केशरी 92.8 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। इसके साथ ही हिमांशु, कार्तिक रस्तोगी व शाश्वत गुप्ता ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय के साथ साथ परिजनों को गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी ने बच्चों को बधाई दी तथा आगे और बेहतर प्रयास करने की अभिलाषा व्यक्त की। इस मौके पर प्रधानाचार्य अरविंद मिश्रा, रितेश शुक्ला, धनंजय, सूरज, संतोष, धीरज, चंद्रभान सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*