कर्मनाशा नदी में 40 वर्षीय अधेड़ का मिला अज्ञात शव, इलाके में फैली सनसनी

सेमरा गांव के पास नदी में मिला अधेड़ व्यक्ति का शव
स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम
शव की नहीं हो सकी पहचान
जांच में जुटी पुलिस
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के पास कर्मनाशा नदी में अज्ञात 40 वर्षीय अथेड का मिला शव का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। समाचार प्रेषण तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।

आपको बता दें कि प्राप्त सूचना के अनुसार कर्मनाशा नदी में उतराया हुआ शव की सूचना स्थानीय लोगों नें पुलिस को दी। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा समेत भारी पुलिस बल पहुंचकर काफी प्रयास के बाद भी मृतक अधेड़ की शिनाख्त नहीं हो पाई।
थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने बताया की मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था केवल कत्थई कलर का अंडरवियर पहना हुआ है पहचान कराने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा। अज्ञात अधेड़ के शव मिलने के संदर्भ में आसपास के थानों को भी सूचना भेजकर शिनाख्त करने में सहयोग मांगा गया है। वहीं स्थानीय लोगों से भी मृतक अधेड़ के संदर्भ में सूचना मिलने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*