जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया कोतवाली क्षेत्र में मिली है लाश, भीषमपुर गांव स्थित पांडुहार नदी के किनारे मिली सड़ी गली लाश

वहां से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी गई है। हुलिए के आधार पर पुलिस ने बताया कि युवक का रंग सांवला है, लंबाई करीब 5 फीट है और शरीर गठीला है। उसने स्लेटी रंग की हाफ पैंट पहन रखी थी, जिससे वह मजदूर वर्ग का प्रतीत हो रहा है।
 

चकिया कोतवाली पुलिस कर रही है अज्ञात युवक की पहचान

लाश की पहचान में जुटी पुलिस की करें मदद

ऐसे मिले हैं शरीर पर कपड़े

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के भीषमपुर गांव स्थित पांडुहार नदी के किनारे रविवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चकिया पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है।

वहां से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी गई है। हुलिए के आधार पर पुलिस ने बताया कि युवक का रंग सांवला है, लंबाई करीब 5 फीट है और शरीर गठीला है। उसने स्लेटी रंग की हाफ पैंट पहन रखी थी, जिससे वह मजदूर वर्ग का प्रतीत हो रहा है।

चकिया पुलिस का कहना है कि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के थानों से भी गुमशुदगी की जानकारी मांगी है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो तो वे कोतवाली चकिया के संपर्क नंबर 9454403182 पर सूचना दें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*