चकिया में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, नगर में फैली सनसनी
रात से उसी स्थान पर देखा गया था अज्ञात युवक
सुबह तक कोई हरकत न होने पर पुलिस को दी सूचना
शव की शिनाख्त कराने में जुटी है पुलिस
स्थानीय लोगों से पुलिस कर रही है अपील
चंदौली जनपद के चकिया कस्बे में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब झंडा गली चौक के पास एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। मृतक की पहचान 22 वर्षीय चंदन विश्वकर्मा, पुत्र रामदास विश्वकर्मा, निवासी ग्राम ददरा (थाना बबुरी) के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, चंदन इन दिनों चकिया के लालपुर मोहल्ले में अपनी बुआ रेनू देवी के घर रह रहा था। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात किसी पारिवारिक विवाद के बाद वह घर से बाहर निकल गया था। अगली सुबह उसका शव झंडा गली चौक के समीप एक चबूतरे पर पड़ा मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही चकिया थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

सीसीटीवी में दिखी अंतिम गतिविधि
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें चंदन बुधवार की रात अकेले चबूतरे पर आता और फिर वहां लेटते हुए दिख रहा है। इसके बाद वह दोबारा उठता नहीं दिखाई दिया। इस आधार पर पुलिस किसी हमले या टकराव से इनकार नहीं कर रही है, लेकिन मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।
जांच में जुटी पुलिस
चकिया पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल आत्महत्या, हादसा या हत्या किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और चंदन के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही है।
परिजनों में कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, झंडा गली जैसे व्यस्त इलाके में युवक का इस तरह मृत मिलना स्थानीय लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है।
पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है, लेकिन फिलहाल सवाल यह बना हुआ है कि आखिर चंदन की मौत कैसे हुई।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






