जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

किसान इंटर कॉलेज में यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा संपन्न, पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस ​​​​​​​

चकिया तहसील क्षेत्र में इकलौते किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर में बनाए गए यूपी पुलिस भर्ती के लिखित परीक्षा केन्द्र पर रविवार को दूसरे दिन की परीक्षा भी कडे सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। 
 

चंदौली जिले के चकिया तहसील क्षेत्र में इकलौते किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर में बनाए गए यूपी पुलिस भर्ती के लिखित परीक्षा केन्द्र पर रविवार को दूसरे दिन की परीक्षा भी कडे सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। 

UP Police Recruitment Exams 2024

सुबह और दोपहर के वक्त दो पालियां में होने वाली परीक्षा के दौरान गेट पर परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली जा रही थी। महिला तथा पुरुष परीक्षार्थियों के तलाशी हेतु अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई थी। हैण्ड मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की तलाशी लेने के बाद फिंगरप्रिंट से जांच पड़ताल के उपरांत ही उन्हें परीक्षा कक्षा में प्रवेश के लिए भेजा जा रहा था।

UP Police Recruitment Exams 2024

 सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही परीक्षा के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, एवं थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति पूरी मुस्तादी के साथ गेट पर सुरक्षा व्यवस्था में लग रहे। परिंदा भी पर न मारने की तर्ज पर परीक्षा की तैयारी पूरी कराई गई थी। पुलिस विभाग के लिए प्रतिष्ठा बने इस भर्ती परीक्षा के संपन्न होने के बाद पुलिस प्रशासन ने जहां राहत का सांस लिया है वहीं कॉलेज प्रशासन भी परीक्षा को सकुशल संपन्न करने में पूरी तरह से कामयाब रहा।

UP Police Recruitment Exams 2024

 व्यवस्थापक राजेश कुमार ने कॉलेज में पहली बार होने वाले प्रतियोगी परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने पर प्रशासन के सहयोग का सराहना किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*