जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कुबेर उर्फ उपेंद्र दास की सड़क हादसे में मौत, छिन गया बच्चों के सिर से साया

लगभग 10.30 बजे के समय चितौडी गांव के पास अचानक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें उपेंदर गिरि दास के सिर में भारी चोट लगी। जिससे उनके मुंह से ब्लड (खून) निकलने लगा। आनन फानन में लोगों ने उनको जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाया। 
 

परदेश में कमाकर परिवार पालता था उपेंद्र दास

सिकन्दरपुर गांव का था निवासी

मुगलसराय चकिया रोड पर हुए हादसे में हो गयी मौत


परदेश में कमाकर घर परिवार के लिए खुशियां लेकर आ रहा  कुबेर उर्फ उपेंद्र दास सड़क हादसे का शिकार हो गया। पत्नी बच्चों से कई महीने बाद मिलने का अरमान उसके सीने में ही दफ्न हो गया। सोमवार को मुगलसराय चकिया रोड पर हुए हादसे में सिकन्दरपुर के रहने वाले कुबेर उर्फ उपेंद्र दास की मौत हो गयी।

यह घटना चकिया कोतवाली क्षेत्र के सिकन्दरपुर के रहने वाले कुबेर उर्फ उपेंद्र दास पुत्र पंच नारायण दास के साथ घटनी है, जो महाराष्ट्र में किसी फैक्ट्री में काम करने के बाद अपने घर वापस आ रहे थे। महाराष्ट्र से अपने घर आते समय पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर स्टेशन (मुगलसराय) से गांव आने के लिए टेंपो में सोमवार को सवार हो गए थे। लगभग 10.30 बजे के समय चितौडी गांव के पास अचानक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें उपेंदर गिरि दास के सिर में भारी चोट लगी। जिससे उनके मुंह से ब्लड (खून) निकलने लगा। आनन फानन में लोगों ने उनको जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।

उपेंद्र गिरी उर्फ कुबेरदास गाड़ी पलटने के हादसे से दर्दनाक मौत से पत्नी बीना और छोटे छोटे तीन लड़के अनाथ हो गये। पहले से ही गरीबी झेल रहे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उपेंद्र गिरी बाहर मजदूरी करके परिवार का पेट पालता था। अब उसके बाद परिवार का पालनहार कौन बनेगा।  घटना के बाद उपेंद्र के माता-पिता व पत्नी, लड़के सहित सबका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*